scriptधार्मिक स्थलों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, कल्कि मंदिर और शंख माधव तीर्थ समेत 68 तीर्थ स्थलों का होगा कायाकल्प | Yogi government opened treasury for religious places in Sambhal | Patrika News
सम्भल

धार्मिक स्थलों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, कल्कि मंदिर और शंख माधव तीर्थ समेत 68 तीर्थ स्थलों का होगा कायाकल्प

Sambhal News: योगी सरकार ने संभल जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 7 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसमें 3 करोड़ रुपये विशेष रूप से भगवान कल्कि मंदिर के विकास पर खर्च होंगे।

सम्भलJul 11, 2025 / 07:57 pm

Mohd Danish

Yogi government opened treasury for religious places in Sambhal

धार्मिक स्थलों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना – Image Source – Social Media

Sambhal News In Hindi: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संभल को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने जिले के प्राचीन धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के लिए 7 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसमें से 3 करोड़ रुपये विशेष रूप से भगवान कल्कि मंदिर के कायाकल्प के लिए आवंटित किए गए हैं।

कल्कि धाम और शंख माधव तीर्थ सहित कई स्थलों का होगा विकास

जिला प्रशासन ने कल्कि धाम, शंख माधव तीर्थ, ऋषिकेश महाकूप और मृत्यु कूप सहित जिले के 68 तीर्थ स्थलों और 19 पौराणिक कूपों का सर्वे किया है। उपजिलाधिकारी विकास चंद्र ने शुक्रवार को इन स्थलों का निरीक्षण कर विकास कार्यों की योजना तैयार कराई।
उन्होंने बताया कि यह सिर्फ धार्मिक स्थलों के विकास की योजना नहीं है, बल्कि संभल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गरिमा को पुनर्स्थापित करने की एक ठोस पहल है।

कल्कि मंदिर में होगा परिक्रमा पथ और भगवान कल्कि का घोड़ा

प्रस्तावित योजना के तहत भगवान कल्कि मंदिर में भव्य परिक्रमा पथ, धार्मिक पेंटिंग, आकर्षक बागीचा, श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था और भगवान कल्कि का भव्य घोड़ा स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

बंद मंदिरों के कपाट खुले, खोए हुए तीर्थ स्थलों की खोज जारी

पिछले वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुई हिंसा के चलते सुर्खियों में आए संभल जिले में प्रशासन ने धार्मिक सौहार्द को बहाल करने के लिए विभिन्न पहल की हैं। 14 दिसंबर को 46 वर्षों से बंद पड़े कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलवाए गए।
इसके साथ ही संभल के विलुप्त हो चुके तीर्थ स्थलों और कूपों को पुनः खोजा गया है। साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित आठ ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण और विकास की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Sambhal / धार्मिक स्थलों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, कल्कि मंदिर और शंख माधव तीर्थ समेत 68 तीर्थ स्थलों का होगा कायाकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो