ग्रामीणों ने जताया था विरोध, चौकी प्रभारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के प्रभारी मोहित चौधरी रविवार को गांव शाहबाजपुर कलां में गश्त के दौरान पहुंचे तो वहां भीड़ इकट्ठा मिली। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव की दो युवतियां अपने अन्य साथियों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रही हैं।
“महक परी 143” नाम की आईडी से हो रही थी वीडियो अपलोडिंग
ग्रामीणों का कहना था कि इन वीडियो का बच्चों और समाज पर गलत असर पड़ रहा है, जिससे गांव की महिलाएं भी अपमानित महसूस कर रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को कुछ वीडियो भी दिखाए, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि “महक परी 143” नाम की सोशल मीडिया आईडी से लगातार आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया जा रहा था। अब सभी प्लेटफॉर्म की गहन जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि और भी अश्लील सामग्री इन खातों से साझा की गई है।
पूछताछ के बाद होगी आगे की कार्रवाई
तीनों युवतियों और एक युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि अगर अन्य लोगों की भूमिका सामने आती है तो उन्हें भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।