scriptइमरान खान की Ex- Wife रेहम खान की राजनीति में एंट्री! बनाई नई पार्टी, इस फैसले की बताई यह बड़ी वजह | reham-khan-enters-politics-launches-pakistan-republic-party | Patrika News
विदेश

इमरान खान की Ex- Wife रेहम खान की राजनीति में एंट्री! बनाई नई पार्टी, इस फैसले की बताई यह बड़ी वजह

Reham Khan enters politics:रेहम खान ने राजनीति में कदम रखते हुए अपनी नई पार्टी ‘पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी’ बनाने की घोषणा की है।

भारतJul 15, 2025 / 10:36 pm

M I Zahir

Reham Khan enters politics

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान। ( फोटो: X handle Sanobar Warraich.)

Reham Khan enters politics: पाकिस्तान की सियासत में नया मोड़ आ गया है। इमरान खान ( Imran Khan)की पूर्व पत्नी और जानी-मानी पत्रकार रेहम खान ने अब राजनीति (Reham Khan politics) में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वे जल्द ही ‘पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी (Pakistan Republic Party)’ नाम से एक नई पार्टी शुरू करेंगी। रेहम खान ने कहा कि उनकी पार्टी किसी राजनीतिक परिवार या दबाव समूह का हिस्सा नहीं होगी। पार्टी पूरी तरह आम लोगों के मुद्दों और आवाज को सामने लाने का काम करेगी। रेहम खान (Reham Khan)ने कहा कि यह पार्टी उन लोगों के लिए होगी जो मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से नाखुश हैं और बदलाव चाहते हैं।

रेहम खान ने कहा- अब मैं अपनी शर्तों पर आगे बढ़ूंगी

रेहम ने यह भी बताया कि वह पहले कभी राजनीति में सिर्फ किसी कहने पर शामिल हुई थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद आगे आने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, “अब मैं अपनी मर्ज़ी और शर्तों के साथ राजनीति में आई हूं। कोई मुझे पीछे से नहीं चला रहा।”

पाकिस्तान में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी

अपने संबोधन में रेहम खान ने पाकिस्तान में स्वास्थ्य, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को भी मुद्दा बनाया। उन्होंने बताया कि 2012 से लेकर अब तक हालात बेहतर होने की बजाय और बिगड़े हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

वंशवाद के खिलाफ रेहम का सख्त रुख

रेहम खान ने पाकिस्तानी राजनीति में वंशवाद पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी राजनीतिक वंश या पारिवारिक समर्थन के बिना बनाई गई है। यह एक स्वतंत्र और जनआधारित आंदोलन होगा, जो असली बदलाव लाएगा।

राजनीतिक गलियारों में बड़ी खलबली

रेहम खान के राजनीतिक मैदान में कदम रखने के फैसले को पाकिस्तान की राजनीतिक गलियारों में बड़े उत्साह और हड़कंप के रूप में देखा जा रहा है। कई विशेषज्ञ इसे देश की राजनीति में बदलाव की शुरुआत मान रहे हैं, जबकि कुछ पारंपरिक राजनीतिक दल इसे चुनौती के रूप में देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस खबर ने लोगों की ध्यान खींचा है और बहस छिड़ गई है कि क्या रेहम खान वास्तव में पाकिस्तान की राजनीति में नया चेहरा बन सकती हैं।

पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी’ की राजनीतिक जमीन अहम कारक

अब सवाल उठता है कि रेहम खान की पार्टी ‘पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी’ की राजनीतिक जमीन कितनी मजबूत होगी। आने वाले महीनों में पार्टी की रूपरेखा, सदस्यता अभियान और चुनावी रणनीति पर नजर रखी जाएगी। साथ ही, यह देखना होगा कि पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक दल इस नए खिलाड़ी को कितना चुनौती देंगे और क्या रेहम खान चुनावी मैदान में सफल हो पाएंगी। हमारी टीम इस मामले पर लगातार अपडेट लेकर आएगी।

राजनीतिक अस्थिरता और आम जनता में असंतोष

रेहम खान की राजनीति में एंट्री एक ऐसे समय पर हो रही है जब पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और आम जनता में असंतोष बढ़ रहा है। उनकी पत्रकारिता पृष्ठभूमि और सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता उन्हें एक अलग पहचान देती है। साथ ही, यह भी महत्वपूर्ण होगा कि वे अपने राजनीतिक कदमों में कितनी ईमानदारी से वंशवाद और भ्रष्टाचार जैसे जटिल मुद्दों से लड़ पाती हैं, जो पाकिस्तान की राजनीति की जड़ें हैं।

Hindi News / World / इमरान खान की Ex- Wife रेहम खान की राजनीति में एंट्री! बनाई नई पार्टी, इस फैसले की बताई यह बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो