scriptदुआ मांग रहे हैं ‘पंचायत’ के दामाद जी, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती | Panchayat damad ji fem Aasif Khan had heart attack Admitted to hospital | Patrika News
OTT

दुआ मांग रहे हैं ‘पंचायत’ के दामाद जी, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती

वेब सीरीज ‘पंचायत’ के एक्टर आसिफ खान की तबीयत ठीक नहीं है। हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में इलाज जारी है।

मुंबईJul 15, 2025 / 07:41 pm

Saurabh Mall

Aasif Khan Hospitalised

‘पंचायत’ के दामाद जी को दिल का दौरा (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Aasif Khan: पल भर में ही सब कुछ बदल जाता है। यह बात ‘पंचायत’ फेम एक्टर आसिफ खान को समझ आ गई है। एक्टर का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “पिछले 36 घंटे से यही छत देख रहा हूं। तब समझ आया कि जिंदगी बहुत छोटी है। हर दिन को हल्के में मत लीजिए, क्योंकि सब कुछ एक पल में बदल सकता है। जो कुछ भी आपके पास है, उसके लिए शुक्रगुजार रहिए। सोचिए कि आपके लिए सबसे जरूरी क्या है और उसे कभी मत भूलिए। जिंदगी एक गिफ्ट है और हम सब बहुत किस्मत वाले हैं।”
दरअसल एक्टर आसिफ खान को हाल ही में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक और पोस्ट किया शेयर

Aasif-Khan-Latest-Post-
आसिफ खान की नवीनतम पोस्ट (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)
एक दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में आसिफ खान ने बताया, “मैं पिछले कुछ घंटों से तबीयत खराब महसूस कर रहा था, इसलिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लेकिन अब मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सभी ने जो प्यार, दुआएं और चिंता जताई, उसके लिए दिल से शुक्रिया। आप लोगों का साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं जल्दी ही ठीक होकर वापस लौटूंगा। तब तक मुझे अपनी दुआओं में याद रखें।”

स्ट्रगल के बाद मिली सफलता

आसिफ खान को बचपन से एक्टिंग का शौक था। पिता के निधन के बाद उन्होंने होटल और मॉल में काम किया। करीना-सैफ की शादी में किचन हेल्पर रहे और तभी उन्होंने तय किया था कि अब एक्टर बनना है।
2011 में जयपुर जाकर थिएटर की ट्रेनिंग ली और कई नाटकों में काम किया। 2016 में मुंबई आए, कास्टिंग असिस्टेंट की नौकरी की और कुछ फिल्मों में छोटे रोल किए। ‘जामताड़ा’, ‘मिर्जापुर’, ‘पंचायत’ जैसी ओटीटी सीरीज से उन्हें असली पहचान मिली।

Hindi News / Entertainment / OTT News / दुआ मांग रहे हैं ‘पंचायत’ के दामाद जी, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो