scriptYou Tube ने सभी यूजर्स के लिए ट्रेंडिंग पेज हटा कर चौंकाया,अब यू ट्यूबर्स क्या करेंगे ? क्या आएगा नया ? | youtube-trending-tab-removed-2025-update-ai-short-videos-podcast-section-user-interface-change-creators-impact | Patrika News
राष्ट्रीय

You Tube ने सभी यूजर्स के लिए ट्रेंडिंग पेज हटा कर चौंकाया,अब यू ट्यूबर्स क्या करेंगे ? क्या आएगा नया ?

YouTube Trending Tab Removed 2025:यूट्यूब ने सभी यूज़र्स के लिए ट्रेंडिंग टैब हटाने का ऐलान किया है। अब उसकी जगह नई कैटेगरीज और AI-बेस्ड सुझाव पेश किए जाएंगे।

भारतJul 15, 2025 / 07:56 pm

M I Zahir

YouTube Trending Tab Removed 2025

YouTube Trending Tab Removed 2025

YouTube Trending Tab Removed 2025: यू ट्यूब ने इस महीने एक बड़ा बदलाव करते हुए अपने सभी यूज़र्स के लिए ट्रेंडिंग पेज बंद (YouTube trending tab removed) कर दिया है। कंपनी ने यह फैसला 10 साल बाद लिया, जब उसे लगा कि यह फीचर अब यूज़र्स (YouTube 2025 update) की जरूरत के हिसाब से फिट नहीं बैठ रहा। यूट्यूब ने 2015 में ट्रेंडिंग पेज की शुरुआत की थी, ताकि दर्शक जान सकें कि बाकी लोग क्या देख रहे हैं। लेकिन समय के साथ यूज़र व्यवहार बदला और अब यूट्यूब ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव कुछ हफ्तों में सभी यूज़र्स के लिए लागू हो जाएगा। यूट्यूब की योजना है कि वह ट्रेंडिंग पेज की जगह नई कैटेगरीज और सेगमेंट्स पेश करेगा, जैसे: ट्रेंडिंग म्यूज़िक वीडियो, वीकली टॉप वीडियोज़,पॉडकास्ट शोज़,ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर (YouTube trending feature shutdown),इन बदलावों से यूज़र्स को अधिक फोकस्ड और कस्टम कंटेंट मिलेगा।

पॉडकास्ट और शॉर्ट्स बना रहे हैं नई पहचान (YouTube focus on shorts and podcasts)

सन 2025 में यूट्यूब कंटेंट का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। पॉडकास्ट और शॉर्ट्स जैसे फॉर्मेट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी को देखते हुए यूट्यूब अपने प्लैटफॉर्म को इन फॉर्मेट्स के अनुकूल बना रहा है।

ट्रेंडिंग टैब पर घटता ट्रैफिक बना कारण

यूट्यूब ने डेटा में पाया कि ट्रेंडिंग सेक्शन को देखने वालों की संख्या लगातार कम हो रही थी। अब लोग सीधे सर्च का इस्तेमाल करके ट्रेंडिंग कंटेंट खोज लेते हैं। इसलिए, एक अलग ट्रेंडिंग टैब की जरूरत महसूस नहीं हुई।

क्रिएटर्स के लिए नया इंस्पिरेशन टैब

यूट्यूब अब अपने क्रिएटर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए YouTube Studio में “Inspiration Tab” लॉन्च कर रहा है। यहां से क्रिएटर्स को ट्रेंडिंग आइडियाज़ और टॉप परफॉर्मिंग कंटेंट की जानकारी मिलेगी।

AI की मदद से बदल रहा है यूट्यूब का चेहरा (YouTube replaces trending with AI)

यूट्यूब अब अपने सिस्टम में AI तकनीक का गहराई से इस्तेमाल कर रहा है। मौजूदा कंटेंट से ट्रेनिंग लेकर नया Veo 3 AI वीडियो मॉडल तैयार किया जा रहा है, जो क्रिएटर्स और यूज़र्स दोनों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

कई यूज़र्स के लिए ट्रेंडिंग टैब हटाने का फैसला चौंकाने वाला

YouTube की ओर से ट्रेंडिंग टैब को हटाने का फैसला कई यूज़र्स के लिए चौंकाने वाला है। जहां कुछ लोगों को यह बदलाव अप्रासंगिक ट्रेंडिंग वीडियोज़ से राहत की तरह लग सकता है, वहीं कंटेंट डिस्कवरी में रुचि रखने वाले दर्शकों और छोटे क्रिएटर्स को यह निर्णय निराश कर सकता है। सोशल मीडिया पर भी इस कदम को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यह भी एक नई चुनौती होगी

अब देखना दिलचस्प होगा कि यूट्यूब की ओर से जो नए कैटेगरी-आधारित सेक्शन (जैसे वीकली टॉप, ट्रेंडिंग म्यूज़िक, पॉडकास्ट आदि) लाए जा रहे हैं, वे यूज़र्स को किस हद तक आकर्षित कर पाते हैं। साथ ही, YouTube Studio में “Inspiration Tab” कितना उपयोगी साबित होगा, यह आने वाले महीनों में स्पष्ट हो जाएगा। क्रिएटर्स अब किस तरह नए ट्रेंड्स पकड़ते हैं, यह भी एक नई चुनौती होगी।

कस्टमाइज़्ड और यूज़र बिहेवियर बेस्ड एक्सपीरियंस

बहरहाल यह बदलाव YouTube की उस रणनीति की ओर इशारा करता है, जिसमें वह AI-ड्रिवन रिकमेंडेशन, शॉर्ट्स कंटेंट और पॉडकास्ट को प्राथमिकता दे रहा है। साथ ही, यह इस बात का संकेत है कि यूट्यूब अब एक जनरल ट्रेंडिंग टैब के बजाय, कस्टमाइज़्ड और यूज़र बिहेवियर बेस्ड एक्सपीरियंस को ज़्यादा महत्व दे रहा है। इससे यह भी साफ होता है कि YouTube सर्च और एल्गोरिथम आधारित फीड पर पहले से अधिक भरोसा कर रहा है।

Hindi News / National News / You Tube ने सभी यूजर्स के लिए ट्रेंडिंग पेज हटा कर चौंकाया,अब यू ट्यूबर्स क्या करेंगे ? क्या आएगा नया ?

ट्रेंडिंग वीडियो