दुखद: 26 साल की फेमस मॉडल ने आखिर क्यों की खुदकुशी? लाश के पास मिला सुसाइड नोट
San Rechal Suicide: 26 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली है। उनकी लाश के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि …
मॉडल सैन रेचल ने की खुदकुशी (फोटो सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम)
San Rechal Death News: मनोरंजन जगत से आज एक और दुखद खबर सामने आई है। 26 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली है। यह चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद उनके फैंस और सोशल मीडिया पर उन्हें जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन की लाश उनके घर में संदिग्ध हालत में मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें सैन ने लिखा था कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
गोलियां खाकर आत्महत्या
रिपोर्ट्स की मानें तो इन्फ्लुएंसर सैन रेचल ने बीपी की अधिक मात्रा में गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें गुर्दे से संबंधित समस्या भी थी। उनकी मौत के पीछे का कारण आर्थिक तंगी (कर्ज) और तनाव था।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की खुदकुशी के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि उन्होंने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कई फैशन शो करवाए थे, जिनमें नुकसान हुआ। इसी वजह से वे कर्ज में डूब गईं। पैसे जुटाने के लिए उन्होंने अपने गहने गिरवी रखे और कुछ बेच भी दिए।
बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता से पैसों की मदद मांगी थी, लेकिन उनके पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की जिम्मेदारी निभानी है, इसलिए वे सैन की मदद नहीं कर सकते।
बता दें रेचल ने पिछले साल (2024) में शादी की थी।
सोशल मीडिया सेंसन थीं सैन रेचल
सैन रेचल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे। वह अपनी फिटनेस, फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी पोस्ट्स के लिए जानी जाती थीं। कई ब्रांड्स के साथ उन्होंने काम किया था और यंग जनरेशन के बीच उनका खासा क्रेज था।
सैन ने 2022 में मिस पुडुचेरी का खिताब जीता था। वह हमेशा सबको बराबरी देने और सभी को साथ लेकर चलने की बात करती थीं। सैन खासतौर पर सांवले रंग की महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के खिलाफ खुलकर बोलती थीं। सोशल मीडिया पर वह इस मुद्दे पर अपनी बात साफ-साफ रखती थीं और लोगों को जागरूक करती थीं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है।