Heavy Rain Warning: राजस्थान सहित इन जगहों पर अगले तीन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश की जताई संभावना (Photo-IANS)
Heavy Rain Warning: देश में लगभग हर जगह इन दिनों झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अपना नया अपडेट जारी किया है। IMD के मुताबिक उत्तरी राजस्थान के मध्य भागों पर एक अवदाब और उत्तरी झारखंड एवं उससे सटे दक्षिणी बिहार पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण राजस्थान, पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत में अगले 2-3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 21 जुलाई के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा IMD ने 15 से 17 जुलाई और 21 जुलाई के दौरान पंजाब में, 17 और 21 जुलाई को हरियाणा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
UP, राजस्थान में इन दिनों होगी भारी बारिश
IMD के मुताबिक 16 से 21 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 15 से 17 जुलाई के दौरान राजस्थान, 15 और 16 जुलाई को जम्मू-कश्मीर और पूर्वी राजस्थान में,17, 20 और 21 जुलाई को उत्तराखंड में, 16 और 17 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
झारखंड में भी होगी भारी बारिश
IMD के मुताबिक 15 से 19 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश में, 15 से 17 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में, 15 और 16 जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,15 और 16 जुलाई को बिहार और झारखंड में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
बिजली गिरने की जताई संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
Hindi News / National News / Heavy Rain Warning: राजस्थान सहित इन जगहों पर अगले तीन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट