गिल ने ऋषभ पंत के बारे में अपडेट दिया
शुभमन गिल ने बताया कि ऋषभ पंत मेनचेस्टर टेस्ट से पहले वह ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगी है। बता दें कि पंत को पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की लेग साइड में एक बेतरतीब गेंद को पकड़ने की कोशिश करते समय बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि वह कुछ देर तक फिल्डिंग करते रहे, लेकिन बेचैनी के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा और ध्रुव जुरेल ने बाकी मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला।
पंत का बल्ले से बेजोड़ प्रदर्शन
विकेट कीपिंग न कर पाने के बावजूद पंत ने बल्ले से योगदान देना जारी रखा और दोनों पारियों में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। पहली पारी में उन्होंने 74 रनों की जुझारू पारी खेली। वहीं, पांचवें दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी बेचैनी साफ़ दिखाई दी। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों खासकर जोफ़्रा आर्चर का सामना करते हुए उन्हें अक्सर अपने चोटिल निचले हाथ के कारण बल्ला छोड़ना पड़ा और वह 9 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए।
पंत का पूरी तरह फिट होना जरूरी
बता दें कि 26 वर्षीय पंत इस सीरीज़ में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं, जिन्होंने 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं। हालांकि, आईसीसी द्वारा बार-बार चोट लगने पर विकेटकीपिंग विकल्प की अनुमति देने की संभावना कम होने के कारण पंत का पूरी तरह से ठीक होना महत्वपूर्ण होगा। भारत ओल्ड ट्रैफर्ड में एक चोटिल विकेटकीपर के साथ उतरने का जोखिम नहीं उठा सकता, खासकर तब जब सीरीज 2-1 पर पहुंच चुकी है।