scriptभारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिला मौका | Patrika News
क्रिकेट

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिला मौका

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। रवींद्र जडेजा के नाबाद 61 रनों के बावजूद भारत 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 पर सिमट गया और 22 रन से मैच हार गया।

भारतJul 15, 2025 / 08:32 pm

Vivek Kumar Singh

Shoaib Bashir ruled out

Shoaib Bashir ruled out: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का जश्‍न मनाती इंग्‍लैंड की टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। शोएब बशीर की जगह स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान शोएब बशीर की उंगली टूट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों से उन्हें बाहर रखने का फैसला किया।
बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी के 78वें ओवर में चोट लगी थी, जब रवींद्र जडेजा ने एक जोरदार शॉट सीधे बशीर की तरफ मारा। शॉट पकड़ने की कोशिश में गेंद उनकी उंगली में लग गई। हालांकि, इंजरी के बावजूद शोएब ने चौथी पारी में गेंदबाजी की और मोहम्मद सिराज का आखिरी विकेट लेकर मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई।

डॉसन को मिला प्रदर्शन का इनाम

इंग्लैंड पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा, “लियाम डॉसन टीम में शामिल होने के हकदार हैं। वह काउंटी चैंपियनशिप में शानदार फॉर्म में हैं और हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।” 35 वर्षीय डॉसन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था। वह इंग्लैंड की तरफ से अब तक तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वह कई वर्षों से हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें क्रमशः 2023 और 2024 में पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि तेज गेंदबाज सैम कुक और जेमी ओवरटन काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए अपने-अपने काउंटी में लौट गए हैं। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। रवींद्र जडेजा के नाबाद 61 रनों के बावजूद भारत 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 पर सिमट गया और 22 रन से मैच हार गया।

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो