scriptदेवदत्त पडिक्कल इस लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी, अभिनव मनोहर और मनीष पांडे पर भी पैसों की बारिश | Devdutt Padikkal becomes most expensive player at Maharaja T20 Trophy 2025 auction for fourth season | Patrika News
क्रिकेट

देवदत्त पडिक्कल इस लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी, अभिनव मनोहर और मनीष पांडे पर भी पैसों की बारिश

Maharaja T20 Trophy 2025 auction: महाराजा टी-20 ट्रॉफी के चौथे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को बेंगलुरु में हुई।

भारतJul 15, 2025 / 08:09 pm

satyabrat tripathi

Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal (Photo Credit – IANS)

Maharaja T20 Trophy 2025 auction: महाराजा टी-20 ट्रॉफी 2025 के चौथे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को बेंगलुरु में हुई। इस नीलामी में देवदत्त पडिक्कल सबसे महंगे बिके, जिन्हें हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख रुपए में साइन किया। वहीं इसके बाद अभिनव मनोहर को हुबली टाइगर्स और मनीष पांडे को मैसूरु वॉरियर्स ने क्रमशः 12.20-12.20 लाख रुपए में टीम संग जोड़ा। गेंदबाजों की बात करें तो शिवमोगा लायंस ने तेज गेंदबाज विद्वाथ कवरप्पा को 10.80 लाख रुपए में साइन किया, जबकि बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने स्ट्राइक गेंदबाज विद्याधर पाटिल को 8.30 लाख रुपए में खरीदा।

संबंधित खबरें

मैसूर वॉरियर्स ने ऑलराउंडर पर जोर देते हुए गौतम को 4.40 लाख रुपए, यशोवर्धन परंतप को 2.00 लाख रुपए में साइन किया। वॉरियर्स ने पिछले सीजन संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुमार एलआर (1.50 लाख रुपए), बाएं हाथ के स्पिनर शिखर शेट्टी (4.70 लाख रुपए), तेज गेंदबाज वेंकटेश एम (2.00 लाख रुपए) और गौतम मिश्रा (2.25 लाख रुपए) को अपनी टीम में शामिल करके अपनी गेंदबाजी को और मजबूत किया। उन्होंने होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज हर्षिल धर्माणी (3.20 लाख रुपए) को जोड़ शीर्ष क्रम को और मजबूत किया।
बेंगलुरु ब्लास्टर्स की शुरुआत धीमी रही और कैटेगरी ए में कोई खिलाड़ी नहीं मिला। उन्होंने सबसे पहले चेतन एलआर को 5.10 लाख रुपये में खरीदा। पिछले सीजन की नीलामी में उन्हें सबसे ज़्यादा कीमत मिली थी। उन्होंने स्ट्राइक गेंदबाज विद्याधर पाटिल को 8.30 लाख रुपए में साइन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में रोहन पाटिल (2.70 लाख रुपए) को भी शामिल किया और स्पिन गेंदबाज़ी पर भी खूब पैसा खर्च किया। रोहन नवीन को 4.25 लाख रुपए में खरीदा, जबकि 16 साल के माधव प्रकाश बजाज को 3.15 लाख रुपए में खरीदा।
दिन की शुरुआत में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली हुबली टाइगर्स ने देवदत्त पडिक्कल और अभिनव मनोहर को टीम में शामिल करके बड़ा कदम उठाया। शीर्ष क्रम को मजबूत करने के लिए अनुभवी मोहम्मद ताहा को 4.60 लाख रुपए में शामिल किया गया, जबकि युवा तेज गेंदबाज़ समर्थ नागराज को 3.20 लाख रुपए में टीम में जोड़ा।
गुलबर्गा मिस्टिक्स ने मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज केवी सिद्धार्थ को 6.10 लाख रुपए में खरीदा। इसके अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ मोनीश रेड्डी को 4.65 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी तेज गेंदबाज़ी इकाई को मज़बूती मिली। नीलामी के आखिरी चरण में मिस्टिक्स सबसे ज्यादा सक्रिय रहे। उन्होंने पिछले सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लवीश कौशल को 7.75 लाख रुपए और निकिन जोस को 1 लाख रुपए में खरीदा।
शिवमोगा लायंस ने युवा ऑलराउंडर अनीश्वर गौतम पर 8.20 लाख रुपए में साइन किया। उन्होंने अनुभवी अनिरुद्ध जोशी (3.60 लाख रुपए) और लेग स्पिनर दीपक देवाडिगा (1.20 लाख रुपए) को भी टीम में शामिल करके अपनी टीम को मजबूत किया।
मंगलुरु ड्रैगन्स नीलामी में शुरू से ही सक्रिय रहे। उन्होंने श्रेयस गोपाल को 8.60 लाख रुपए में खरीदा और मेलु क्रांति कुमार पर भी भरोसा दिखाया। ऑलराउंडर मेलु क्रांति कुमार पर 5.60 लाख रुपए खर्च किए। उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज रोनित मोरे (3.40 लाख रुपए) और अभिषेक प्रभाकर को 3.07 लाख रुपए में खरीदकर अपनी गेंदबाजी को और मजबूत किया, साथ ही शरत बीआर (2.20 लाख रुपए) और शिवराज एस (6.55 लाख रुपए) जैसे बल्लेबाजी विकल्पों को भी शामिल किया। उन्होंने विकेटकीपर आदर्श प्रज्वल को 3.25 लाख रुपए में खरीदा।

Hindi News / Sports / Cricket News / देवदत्त पडिक्कल इस लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी, अभिनव मनोहर और मनीष पांडे पर भी पैसों की बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो