scriptजिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ली जिला निष्पादन समिति और मिड-डे मील योजना की समीक्षा बैठक | Patrika News
अलवर

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ली जिला निष्पादन समिति और मिड-डे मील योजना की समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति और मिड-डे मील योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की।

अलवरJul 15, 2025 / 03:08 pm

Rajendra Banjara

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति और मिड-डे मील योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर भोजन उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. शुक्ला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूलों में मिड-डे मील की नियमित निगरानी, मेन्यू के अनुसार भोजन वितरण तथा स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। जिला निष्पादन समिति की समीक्षा के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जो भी योजनाएं लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Alwar / जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ली जिला निष्पादन समिति और मिड-डे मील योजना की समीक्षा बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो