लेखराम के साथ यात्रा कर रहे साथी सुनील शर्मा ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल हालत में लेखराम को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज, मेरठ रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय लेखराम गुर्जर पुत्र गोकुलराम के रूप में हुई है। उनके भतीजे संदीप ने बताया कि लेखराम 7 जुलाई को गांव के अन्य कांवड़ियों – धीरज शर्मा, महावीर प्रसाद, कालूराम, अनिल और एक अन्य के साथ हरिद्वार जल लेने गए थे।
लेखराम के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गए और देर शाम तक शव गांव लाया जाएगा। लेखराम की असमय मौत से गांव चांदौली और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए जिम्मेदार वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों ने बताया कि घटना से जुड़ी पूरी जानकारी और आगे की कार्रवाई शव के गांव पहुंचने के बाद की जाएगी।
गौरतलब है कि सावन माह में देशभर से लाखों कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गांवों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन के प्रयासों पर सवाल उठना लाजमी है।