scriptAjmer: रामगंज में भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो गुट, दिनदहाड़े चाकूबाजी में दो की मौत; 10 गंभीर घायल | Two groups of Muslim community clashed in Ramganj of Ajmer two died in knife attack | Patrika News
अजमेर

Ajmer: रामगंज में भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो गुट, दिनदहाड़े चाकूबाजी में दो की मौत; 10 गंभीर घायल

Ajmer Crime News: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच हुए हिंसक विवाद ने भयावह रूप ले लिया।

अजमेरJul 15, 2025 / 04:41 pm

Nirmal Pareek

Muslim community clashed in Ajmer

अजमेर के JLN अस्पताल में घायल, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Ajmer Crime News: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच हुए हिंसक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। इस झड़प में धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इमरान और शाहनवाज के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें

मौके पर मौजूद राजस्थान पत्रिका के संवाददाता मनीष सिंह ने बताया कि घायलों को अजमेर के ही जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों की पहचान सलमान, शाहरूख और इरफान के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार यह घटना रामगंज के खानपुरा में स्थित पाकीजा मीट शॉप पर हुई, जहां दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने धारदार हथियारों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में इमरान और शाहनवाज को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। अन्य घायलों को तत्काल जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को झगड़े का कारण माना जा रहा है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस शांति बनाए रखने की अपील की है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer: रामगंज में भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो गुट, दिनदहाड़े चाकूबाजी में दो की मौत; 10 गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो