scriptकिराए के मकान में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, उम्र के हिसाब से तय होता था लड़कियों का रेट…नाबालिग का रेट सबसे हाई | A sex racket was running in a rented house, the rate of girls was decided according to their age…minor | Patrika News
गोरखपुर

किराए के मकान में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, उम्र के हिसाब से तय होता था लड़कियों का रेट…नाबालिग का रेट सबसे हाई

चिलुआताल थाना क्षेत्र के मिलेनियम सिटी, करीमनगर के मकान में देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश चिलुआताल पुलिस ने किया है। इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापा मारा। मौके से तीन महिलाएं और दो पुरुष पकड़े गए, जिनमें से एक लड़की नाबालिग पाई गई है।

गोरखपुरJul 15, 2025 / 12:04 am

anoop shukla

Up news, sex crime, gorakhpur police

Photo Source: Patrika
High-Profile Racket Busted in Gorakhpur, Minors Also Involved in Trade

गोरखपुर के कई होटलों में सेक्स रैकेट को लेकर सैकड़ों नागरिकों ने विरोध स्वरूप विधायक सरवन निषाद को ज्ञापन दिया। विधायक ने कहा कि NH 28 गोरखपुर से लखनऊ रोड पर दो दर्जन से अधिक होटल अवैध रूप से खुले हैं। एम्स व खोराबार थाना क्षेत्र में खुले इन होटलों में धड़ल्ले से देह व्यापार किया जा रहा है। विधायक ने डीएम, कमिश्नर, एसएसपी को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इन होटलों में दिन भर युवक और युवतियों का आना जाना लगा रहता है जिससे क्षेत्र के बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

चिलुआताल के एक मकान में पड़ा छापा, पुलिस ने मौजूद लोगों को किया गिरफ्तार

शहर में अभी यह खबर वायरल हो ही रही थी कि चिलुआताल के मिलेनियम सिटी, करीमनगर के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रविवार की रात सीओ कैम्पियरगंज विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। मौके से तीन महिलाएं और दो पुरुष पकड़े गए, जिनमें से एक लड़की नाबालिग पाई गई है। यह मकान बदन सिंह नाम के व्यक्ति का है, जिसने किराए पर दिया था।

पूछताछ में बोले कि मकान किराए पर लेकर चल रहा था सेक्स का धंधा

सीओ कैंपियरगंज विवेक तिवारी ने बताया कि रविवार को उन्हें जानकारी मिली कि मिलेनियम सिटी के एक मकान में देह व्यापार चल रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के साथ चिन्हित मकान पर दबिश दी। पुलिस को अचानक देख कर वहां मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की पर पुलिस ने सभी को दबोच लिया।मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ में सामने आया कि यह मकान किराए पर लेकर कमरे में देह व्यापार किया जा रहा था।

इनकी हुई गिरफ्तारी

छापेमारी के दौरान तीन महिलाएं व दो पुरुष पकड़े गए। इनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी, जिसे सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) को सौंपा गया है।पकड़े गए लोगों की पहचान बृजेश कुमार साहनी उर्फ विजय, निवासी एकला नंबर 2, थाना गुलरिहा, प्रेम साहनी, निवासी हरसेवकपुर नंबर 2 के रूप में हुई।

मकान मालिक पर भी इस कारण होगी कारवाई

गिरफ्तार महिलाओं में से एक को जिला प्रोबेशन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जबकि एक महिला और दो पुरुषों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सीओ ने बताया कि मकान मालिक की भूमिका की जांच चल रही है। यदि वह इस रैकेट की जानकारी के बावजूद मकान किराए पर देता रहा, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बीते एक साल से चल रहा है देह व्यापार पर डंडा

बीते एक साल से पुलिस ने हुक्का बार और कई होटलों में लड़कियों की सप्लाई पर कड़ी कारवाई कर कई होटलों को सील कर अभियुक्तों पर गैंगस्टर कारवाई कर जेल भेज दिया गया है। इसके बाद भी बदस्तूर होटलों में युवक और युवतियां रंगरेलियां मना रहे हैं, चौंकाने वाली स्थिति यह है कि इस धंधे में नाबालिग लड़कियां भी खुलेआम लिप्त हैं।
SP सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि जो होटल भी उस गंदे धंधे में लिप्त मिलता है तो कड़ी कारवाई कर उसकी संपति जब्ती की कारवाई कर जिम्मेदारों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / किराए के मकान में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, उम्र के हिसाब से तय होता था लड़कियों का रेट…नाबालिग का रेट सबसे हाई

ट्रेंडिंग वीडियो