गुना से अमोनियम सल्फेट लेकर बंडा की भारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी आया टैंकर सौरई के पास पलट गया। हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टैंकर गुना से तरल अमोनियम सल्फेट लेकर सौरई के पास स्थित भारत एग्रो कंपनी आ रहा था, दोपहर के समय वह हादसे का शिकार हो गया। चालक टैंकर से कूद पाता उसके पहले ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। चालक वाहन के केबिन में फंस गया। राहगीरों ने बंडा पुलिस को सूचित किया। टैंकर अमोनियम सल्फेट से भरा होने की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
सावधानी से निकाला टैंकर के केबिन में फंसा चालक का शव
हादसे के बाद मुख्य रोड पर राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर में फंसे चालक के शव को सावधानी पूर्वक निकाला गया।प्रशासन की टीम ने क्रेन, जेसीबी की मदद से सावधानी पूर्वक टैंकर को सीधा किया और उसे सुरक्षित रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक शिवपुरी निवासी है, जिसके परिजन को सूचित किया जा रहा है।