script82 सफाई मित्रों को वितरित किए रेनकोट | Patrika News
सागर

82 सफाई मित्रों को वितरित किए रेनकोट

नगर निगम का आयोजन सागर. शहर की सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को बारिश के दौरान कार्य करने में कोई परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए सोमवार को जोन क्रमांक-1 में 82 सफाई मित्रों को विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने रेनकोट वितरित किए। इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा […]

सागरJul 15, 2025 / 10:26 pm

नितिन सदाफल

रेनकोट वितरित किए। 

रेनकोट वितरित किए। 

नगर निगम का आयोजन

सागर. शहर की सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को बारिश के दौरान कार्य करने में कोई परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए सोमवार को जोन क्रमांक-1 में 82 सफाई मित्रों को विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने रेनकोट वितरित किए। इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि नगर निगम द्वारा बारिश के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए सफाई मित्रों को बरसाती वितरित करने का सराहनीय कार्य किया है। महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। इस मौके पर एमआइसी सदस्य रूपेश यादव, संगीता जैन, कृष्णकुमार चौरसिया, अनुरुद्ध चाचोंदिया समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Sagar / 82 सफाई मित्रों को वितरित किए रेनकोट

ट्रेंडिंग वीडियो