16 पेटी शराब जब्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने कार को रोककर जांच की तो उसमें 16 पेटी अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 81 हजार रुपए मिली।
मोतीनगर पुलिस ने एक कार से 16 पेटी अवैध शराब जब्त की है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरयावली तरफ से कार में शराब सागर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने अमावनी के पास घेराबंदी की। पुलिस ने कार को रोककर जांच की तो उसमें 16 पेटी अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 81 हजार रुपए मिली। पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Hindi News / Sagar / 16 पेटी शराब जब्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार