शराब तस्करी का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
सुनील राय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है, जबकि देवेन्द्र घोषी फरार चल रहा था।


मोतीनगर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार तीन हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शराब तस्करी के मामले में फरार था। मामला 26 अप्रेल का है, जब थाना मोतीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की कार में अवैध शराब लेकर ग्राम मसानझिरी की ओर ले जाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर वाहन रोका। वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, जबकि दो आरोपी दीपक पटेल व अंकित उर्फ पवन सेन को मौके से गिरफ्तार किया गया था। वाहन की तलाशी लेने पर कुल 2000 पाव 360 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई थी, जिसकी कीमत करीब 2.35 लाख रुपए थी। विवेचना के दौरान अन्य दो आरोपी सुनील राय निवासी झांसी और देवेंद्र घोषी के नाम सामने आए थे। सुनील राय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है, जबकि देवेन्द्र घोषी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर तीन हजार का इनाम घोषित किया गया था। लगातार निगरानी तलाश व पतारसी के बाद बुधवार को मोतीनगर पुलिस ने देवेंद्र घोषी को पकड़ लिया। इस कार्रवाई में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, प्रआर राजेश लोधी, नदीम शेख, आर राजेश यादव, दीपक कुमार शामिल रहे।
Hindi News / Sagar / शराब तस्करी का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार