Ashish Chanchlani: फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने प्यार को जाहिर किया। इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
बता दें कि फोटो में आशीष, एली को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर प्यारी मुस्कान दिखाई दे रही है। एली ने हाथ में फूल पकड़ा हुआ है और ये फोटो उनके रिश्ते की शुरुआत का इशारा करती है। आशीष ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'फाइनली'। जिससे फैंस ये कयास लगा रहे है कि दोनों ने अपने रिलेशन को अब ऑफिशियल कर दिया है।
साथ ही जहां कुछ फैंस ने इस जोड़ी को बधाइयां दीं, और कुछ ट्रोलर्स ने आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं। बता दें कि एक यूजर ने एली के 'बॉडी काउंट' को लेकर आशीष पर निशाना साधा। तो दूसरे ने कहा 'भाई का वजन 70 किलो और बॉडी काउंट 100+ वाह'। जो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया। इस पर एली ने भी करारा जवाब दिया और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक डायरेक्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें लिखा था, 'आपकी बॉडी का सबसे सेक्सी हिस्सा आपका माइंड है।' इस पर एली ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'सच्ची कहानी।'
दरअसल इस पोस्ट को ट्रोल्स का करारा जवाब माना जा रहा है। बता दें कि एली और आशीष को इस साल की शुरुआत में एक साथ देखा गया था। फरवरी 2025 में आयोजित हुए एले लिस्ट इवेंट में दोनों ने एक साथ एंट्री ली थी। जिसके बाद से ही उनके रिलेशन की चर्चा शुरू हो गई थी। अब एली अवराम हाल ही में फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आई थीं। इससे पहले वो 'गणपथ'(2023) और 'गुडबॉय' (2022) जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं। साथ ही आशीष चंचलानी जल्द ही अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'एकाकी' लेकर आने वाले हैं, जो एक सुपरनैचुरल थ्रिलर होगी और ये फिल्म एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।
Published on:
14 Jul 2025 10:01 am