चिकन मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण में घटिया काम का आरोप, कांग्रेस पार्षद बोले – BJP नेताओं को वन मंत्री का संरक्षण प्राप्त है…
Narayanpur News: नगर पालिका द्वारा चिकन मार्केट के व्यापारियों के लिए 98 लाख रुपये की लागत से बनवाया जा रहा व्यवसायिक कॉप्लेक्स सवालों के घेरे में आ गया है।
घटिया सीमेंट व कम सरिया का उपयोग (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG News: नगर पालिका द्वारा चिकन मार्केट के व्यापारियों के लिए 98 लाख रुपये की लागत से बनवाया जा रहा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स सवालों के घेरे में आ गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। ठेकेदार द्वारा की गई छत की ढलाई को लेकर कांग्रेस पार्षद विजय सलाम ने कई आरोप लगाए हैं।
सलाम ने आरोप लगाया है कि छत की ढलाई में घटिया सीमेंट और कम सरिया का इस्तेमाल हुआ है। उनका कहना है कि नगर पालिका अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में सार्वजनिक पैसों की इस तरह बर्बादी और भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।
कांग्रेस पार्षद ने लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस पार्षद विजय सलाम ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को वन मंत्री का संरक्षण प्राप्त है, जिससे वे बेखौफ होकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और मंत्री के बीच मिलीभगत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
नगर पालिका अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप
व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंभीर मामले में नगर पालिका के सीएमओ आशीष कोर्राम से संपर्क करने की कोशिशें नाकाम रहीं। उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा। वार्ड पार्षद भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इससे संदेह गहराता जा रहा है कि अधिकारी कुछ छुपाना चाहते हैं।
Hindi News / Narayanpur / चिकन मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण में घटिया काम का आरोप, कांग्रेस पार्षद बोले – BJP नेताओं को वन मंत्री का संरक्षण प्राप्त है…