scriptखेलते-खेलते चली गई बच्चे की जान, सोसायटी परिसर में हुआ दर्दनाक हादसा, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर | Maharashtra Nallasopara 15-year-old boy electrocuted to death while playing badminton | Patrika News
मुंबई

खेलते-खेलते चली गई बच्चे की जान, सोसायटी परिसर में हुआ दर्दनाक हादसा, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Nallasopara News: पालघर जिले के नालासोपारा शहर में बैडमिंटन खेलते वक्त 15 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुंबईJul 13, 2025 / 06:39 pm

Dinesh Dubey

Nallasopara Class 10 student electrocuted

बैडमिंटन खेलते वक्त 15 वर्षीय छात्र की करंट से मौत

मुंबई के करीब नालासोपारा शहर (Nallasopara News) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक 15 वर्षीय छात्र की अचानक करंट लगने से मौत हो गई। मृतक आकाश संतोष साहू (Akash Santosh Sahu) दसवीं कक्षा का छात्र था। वह अपने हाउसिंग सोसायटी परिसर में दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

शुक्रवार रात करीब सात बजे बैडमिंटन खेलने के दौरान शटलकॉर्क सोसायटी की इमारत की पहली मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की के पास जा फंसी। आकाश उसे निकालने के लिए ऊपर चढ़ा। लेकिन जैसे ही वह खिड़की के पास पहुंचा, वहां लगे एक एयर कंडीशनर (एसी) की वायरिंग से करंट की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसे जोरदार बिजली का झटका लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। यह पूरा हादसा सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आकाश करंट लगने के तुरंत बाद गिर पड़ा।

बैडमिंटन खेलते वक्त छात्र की करंट से मौत, पूरी घटना CCTV में कैद-

जांच में जुटी पुलिस

घटना के तुरंत बाद आकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैसे इतना हाई वोल्टेज करंट वाला तार खुला पड़ा था और किसकी लापरवाही से यह जानलेवा हादसा हुआ।
पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। आकाश की असमय और दुखद मृत्यु से परिवार सदमें में है। जबकि स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इमारत के रहवासी इस हादसे के पीछे का मुख्य कारण लापरवाही मान रहे है, इस वजह से उनमें आक्रोश भी है।

Hindi News / Mumbai / खेलते-खेलते चली गई बच्चे की जान, सोसायटी परिसर में हुआ दर्दनाक हादसा, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

ट्रेंडिंग वीडियो