कैसे हुआ हादसा?
शुक्रवार रात करीब सात बजे बैडमिंटन खेलने के दौरान शटलकॉर्क सोसायटी की इमारत की पहली मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की के पास जा फंसी। आकाश उसे निकालने के लिए ऊपर चढ़ा। लेकिन जैसे ही वह खिड़की के पास पहुंचा, वहां लगे एक एयर कंडीशनर (एसी) की वायरिंग से करंट की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसे जोरदार बिजली का झटका लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। यह पूरा हादसा सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आकाश करंट लगने के तुरंत बाद गिर पड़ा।
बैडमिंटन खेलते वक्त छात्र की करंट से मौत, पूरी घटना CCTV में कैद-
जांच में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद आकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैसे इतना हाई वोल्टेज करंट वाला तार खुला पड़ा था और किसकी लापरवाही से यह जानलेवा हादसा हुआ। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। आकाश की असमय और दुखद मृत्यु से परिवार सदमें में है। जबकि स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इमारत के रहवासी इस हादसे के पीछे का मुख्य कारण लापरवाही मान रहे है, इस वजह से उनमें आक्रोश भी है।