scriptलाडली बहनों के लिए राहत भरी खबर! जुलाई की किस्त से पहले आई ‘डबल’ खुशखबरी | Ladki Behna July month installment update Maharashtra mukhyamantri meri ladli behen scheme | Patrika News
मुंबई

लाडली बहनों के लिए राहत भरी खबर! जुलाई की किस्त से पहले आई ‘डबल’ खुशखबरी

Maharashtra Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत जून माह तक की किश्त लगभग ढाई करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा हो चुकी है, जबकि जुलाई के 1500 रुपये का इंतजार किया जा रहा है। अब तक लाभार्थियों को 12 किस्तों में कुल 18,000 रुपये मिल चुके हैं।

मुंबईJul 15, 2025 / 05:02 pm

Dinesh Dubey

Ladli Behna Yojana Updates

Ladki Bahin Yojna Update

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र सरकार की लोकप्रिय मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की पात्र महिलाओं के लिए एक राहतभरी और बड़ी खबर सामने आई है। इस योजना की शुरुआत जुलाई 2024 से की गई थी और अब तक पात्र लाभार्थी महिलाओं को 12 महीने के 12 हफ्ते मिल चुके हैं। जुलाई 2024 से जून 2025 तक के लिए कुल 12 हफ्तों की राशि पात्र महिलाओं के खातों में जमा की गई है।
जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) का 12वां हफ्ता यानी जून महीने के 1500 रुपये की क़िस्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गई। इसके लिए जरूरी 3600 करोड़ रुपये के फंड को जून के आखिरी सप्ताह में वित्त विभाग की मंजूरी मिली। हालांकि, कुछ लाभार्थी महिलाओं ने शिकायत की है कि उनके खातों में जून की किस्त अब तक नहीं आई है।

इन पात्र महिलाओं के लिए गुड न्यूज!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन महिलाओं को जून महीने की किस्त नहीं मिली थी, उन्हें अब जुलाई की किस्त के साथ जून की भी राशि मिल सकती है। यानी इन महिलाओं के खातों में पात्र होने पर कुल 3000 रुपये, जिसमें जून के 1500 रुपये और जुलाई के 1500 रुपये एक साथ ट्रांसफर किए जाने की संभावना है। हालांकि, सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है, इसलिए इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।

जुलाई का हप्ता कब मिलेगा?

जहां जून का हप्ता जुलाई के पहले सप्ताह में दिया गया था, वहीं अब सवाल यह है कि जुलाई की किस्त कब तक लाडली बहनों के खाते में आएगी? हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की जुलाई की राशि इसी महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी।

‘योजना बंद नहीं होगी, पैसे बढ़ेगा’

इस बीच, विपक्ष के लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) बंद होने के दावे पर बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि पहले विपक्ष कह रहा था कि यह योजना शुरू ही नहीं होगी, लेकिन हमने इसे शुरू करके दिखाया और करोड़ों महिलाओं को आर्थिक लाभ भी दिया। अब वे कह रहे हैं कि दो महीने में योजना बंद कर दी जाएगी। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अब यह योजना कभी बंद नहीं होगी, बल्कि इसकी राशि को भी बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं के खातों में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जा रहे हैं। अब तक 12 किस्तों में कुल 18,000 रुपये लाडली बहनों को मिल चुके हैं और जुलाई की किस्त का लाभार्थी महिलाएं इंतजार कर रहीं है।

Hindi News / Mumbai / लाडली बहनों के लिए राहत भरी खबर! जुलाई की किस्त से पहले आई ‘डबल’ खुशखबरी

ट्रेंडिंग वीडियो