मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी स्वयं को एक लर्निंग ऑर्गेनाइजेशन मानती है। इसलिए कंपनी चाहती है कि उनके अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यावसायिक विकास, ज्ञान विस्तार व शिक्षा में लगातार प्रगति हो।- मनजीत सिंह, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी
ये कोर्स शामिल
सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स, एमटेक, एमबीए, बीटेक, एलएलबी, एलएलएम, एमसीए पीएचडी व अन्य कोर्स। काम में होगा सुधार
कम्पनी का मानना है कि अधिकारियों और कर्मचारियों में निरंतर सीखने की प्रवृत्ति और व्यावसायिक उत्कृष्टता की भावना को प्रोत्साहित करना है।
ऐसे मिल सकेगा प्रवेश
नौकरी के साथ पढ़ाई करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कम्पनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन को निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना होगा। जिसके बाद अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण इस पर निर्णय लेंगे।