scriptफिर बना ‘चक्रवात’, 32 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, घरों में रहें | Cyclone formed again, heavy rain warning in 32 districts | Patrika News
जबलपुर

फिर बना ‘चक्रवात’, 32 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, घरों में रहें

Mp weather: मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जबलपुरJul 15, 2025 / 05:35 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

Mp weather: अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से जबलपुर संभाग सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जबलपुर में भी सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश हुई। बीच-बीच में सूरज के भी दर्शन हुए। इस वजह से उमस भी रही। मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर सहित संभाग के जिलों में झमाझम बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। वर्षा के समीकरण बने हुए हैं। आने वाले दिनों के लिए जबलपुर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तेज हवा चलेगी।

17 जुलाई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका वर्तमान में सूरतगढ़, सीकर, ग्वालियर, सिद्धि, डाल्टनगंज, कोंटाई से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से बारिश का दौर जारी है। फिलहाल 17 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

22.5 इंच कुल बारिश

सुबह से दोपहर तक रुक रुककर बारिश हुई। बीच बीच में धूप भी निकलती रही। इसके चलते अधिकतम तापमान हल्का बढ़ा। यह 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह भी सामान्य से 1 डिग्री कम था। हवा में नमी 90 फीसदी दर्ज की गई। सुबह से रात 8.30 बजे तक 7.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। सीजन में कुल वर्षा का आंकड़ा 573.2 मिमी (22.5 इंच ) पहुंच गया। मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

48 घंटों के लिए इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी बचे जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, उमरिया, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में मध्यम बारिश का अलर्ट है।

Hindi News / Jabalpur / फिर बना ‘चक्रवात’, 32 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, घरों में रहें

ट्रेंडिंग वीडियो