scriptएमपी के शिव मंदिर में दिखा चमत्कार ! ‘तांडव’ करती बेलपत्र का वीडियो देखें.. | mp news sawan month lord shiv mandir miracle happens belpatra tandav seen | Patrika News
जबलपुर

एमपी के शिव मंदिर में दिखा चमत्कार ! ‘तांडव’ करती बेलपत्र का वीडियो देखें..

mp news: शिवभक्त राम के मंदिर की घंटी बजाते ही ‘तांडव’ करने लगी बेलपत्र, किसी और के घंटी बजाने पर नहीं किया मूवमेंट…।

जबलपुरJul 15, 2025 / 04:56 pm

Shailendra Sharma

jabalpur

महादेव के सामने बेलपत्र का ‘तांडव’। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: सावन का महीना चल रहा है और हर कोई भगवान शिव की भक्ति में लीन है। इसी बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से महादेव के चमत्कार का एक वीडियो सामने आया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिव मंदिर में बेलपत्र भगवान शिव के सामने तांडव करते दिख रही है। हैरानी की बात तो ये है कि एक शिवभक्त के मंदिर के घंटी बजाने पर ही बेलपत्र ने तांडव किया जबकि किसी दूसरे के द्वारा घंटी बजाने पर बेलपत्र में कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है। लोग इसे महादेव का चमत्कार बता रहे हैं, पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
देखें वीडियो-

महादेव का चमत्कार ! बेलपत्र का ‘तांडव’


जो वीडियो सामने आया है वो जबलपुर शहर की महाराजपुर कॉलनी के शिव मंदिर का है। जो कि सावन से ठीक एक दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर की घंटी बजाने पर भगवान शिव को चढ़ाए गए बेलपत्र में से एक बेलपत्र ‘तांडव’ कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेलपत्र कुछ इस तरह से तांडव कर रही थी जिससे लग रहा हो कि वो भगवान शिव को प्रणाम कर रही हो। पहले तो लोगों को लगा कि बेलपत्र हवा में उड़ रही है लेकिन एक बेलपत्र को छोड़कर दूसरे बेलपत्र और पास ही रखे दूसरे फूलों में किसी भी तरह का कोई मूवमेंट न होने के कारण जल्द ही उनका ये भ्रम दूर हो गया।

भक्त राम के घंटी बजाने पर बेलपत्र करती रही ‘तांडव’


वीडियो में ये भी देखा और सुना जा रहा है कि शिवभक्त राम के ही घंटी बजाने पर बेलपत्र तांडव कर रही थी जबकि दूसरे किसी भक्त घंटी बजाने पर बेलपत्र में मूवमेंट नहीं हो रहा था। जब दूसरे भक्तों के घंटी बजाने पर बेलपत्र में कोई मूवमेंट नहीं हुआ तो लोगों ने फिर से शिवभक्त राम से घंटी बजाने के लिए कहा और जैसे ही राम ने घंटी बजाई तो फिर बेलपत्र तांडव करने लगा। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे महादेव का चमत्कार बता रहे हैं। हालांकि पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के शिव मंदिर में दिखा चमत्कार ! ‘तांडव’ करती बेलपत्र का वीडियो देखें..

ट्रेंडिंग वीडियो