महादेव का चमत्कार ! बेलपत्र का ‘तांडव’
जो वीडियो सामने आया है वो जबलपुर शहर की महाराजपुर कॉलनी के शिव मंदिर का है। जो कि सावन से ठीक एक दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर की घंटी बजाने पर भगवान शिव को चढ़ाए गए बेलपत्र में से एक बेलपत्र ‘तांडव’ कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेलपत्र कुछ इस तरह से तांडव कर रही थी जिससे लग रहा हो कि वो भगवान शिव को प्रणाम कर रही हो। पहले तो लोगों को लगा कि बेलपत्र हवा में उड़ रही है लेकिन एक बेलपत्र को छोड़कर दूसरे बेलपत्र और पास ही रखे दूसरे फूलों में किसी भी तरह का कोई मूवमेंट न होने के कारण जल्द ही उनका ये भ्रम दूर हो गया।
भक्त राम के घंटी बजाने पर बेलपत्र करती रही ‘तांडव’
वीडियो में ये भी देखा और सुना जा रहा है कि शिवभक्त राम के ही घंटी बजाने पर बेलपत्र तांडव कर रही थी जबकि दूसरे किसी भक्त घंटी बजाने पर बेलपत्र में मूवमेंट नहीं हो रहा था। जब दूसरे भक्तों के घंटी बजाने पर बेलपत्र में कोई मूवमेंट नहीं हुआ तो लोगों ने फिर से शिवभक्त राम से घंटी बजाने के लिए कहा और जैसे ही राम ने घंटी बजाई तो फिर बेलपत्र तांडव करने लगा। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे महादेव का चमत्कार बता रहे हैं। हालांकि पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।