वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज कथा का वाचन करेंगे। प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक कथा होगी। वहीं प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक भक्तमाल कथा का वाचन करेंगे। 24 अगस्त से 7 सितम्बर तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा। चातुर्मास के दौरान आने वाले कृष्ण जन्मोत्सव, रक्षाबंधन समेत अन्य पर्व-त्योहार उत्साह केेे साथ मनाए जाएंगेे। गादीपति संत तुलछाराम महाराज चारधाम में चातुर्मास पूर्ण कर चुके हैं। इसके साथ ही देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर चातुर्मास किए हैं। चातुर्मास के लेकर आयोजक श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास की ओर से बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं।