scriptबीजापुर-हैदराबाद हाईवे पर पानी का कहर, अगले 48 घंटे तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी… | Weather Alert: Heavy rain alert issued in this district for next 48 hours | Patrika News
दंतेवाड़ा

बीजापुर-हैदराबाद हाईवे पर पानी का कहर, अगले 48 घंटे तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी…

Weather Alert: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे गोदावरी का जलस्तर और बढ़ सकता है।

दंतेवाड़ाJul 12, 2025 / 12:01 pm

Laxmi Vishwakarma

गोदावरी नदी उफान पर (Photo source- Patrika)

गोदावरी नदी उफान पर (Photo source- Patrika)

Weather Alert: तेलंगाना और सीमावर्ती इलाकों में जारी मूसलाधार बारिश का असर अब बीजापुर जिले में साफ दिखाई देने लगा है। गोदावरी नदी उफान पर है और पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते बीजापुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टेकलगुड़ा नाला पुलिया जलमग्न हो गई है।

Weather Alert: वाहनों की आवाजाही पर रोक

गौरतलब है कि टेकलगुड़ा पुलिया पर 2 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है, जिससे नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद हो गया है। जगदलपुर से हैदराबाद जा रहे वाहनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा। (CG Weather Alert) अधिकारियों के मुताबिक यह मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है, लेकिन सुरक्षा कारणों से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील

प्रशासन ने तारालगुड़ा के पास यातायात रोकने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे इस मार्ग पर सफर न करें और जब तक हालात सामान्य न हों, वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

अगले 48 घंटे और भारी पड़ सकते हैं…

Weather Alert: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे गोदावरी का जलस्तर और बढ़ सकता है। (CG Weather Alert) प्रशासन ने निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। फिलहाल हाईवे ठप होने से बीजापुर और तेलंगाना की ओर जाने वाले यात्रियों और मालवाहक वाहनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Dantewada / बीजापुर-हैदराबाद हाईवे पर पानी का कहर, अगले 48 घंटे तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो