scriptGold Medal: खेलों में दंतेवाड़ा की बेटियों की धमक, राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग में गोल्ड पर जमाया कब्जा, रचा इतिहास | Gold Medal: Dantewada's daughters win big, get gold in Thai boxing | Patrika News
दंतेवाड़ा

Gold Medal: खेलों में दंतेवाड़ा की बेटियों की धमक, राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग में गोल्ड पर जमाया कब्जा, रचा इतिहास

Gold Medal: खेलों में दंतेवाड़ा की बेटियों ने अपनी प्रतिभा से नई ऊंचाइयों को छुआ है। दरअसल राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है।

दंतेवाड़ाJul 03, 2025 / 05:59 pm

चंदू निर्मलकर

gold medal, datewada, cg girl power

राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली नूपुर, छाया और नेहल ने रचा इतिहास ( Photo – DPR Chhattisgarh )

Gold Medal: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को खेल, शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है।दंतेवाड़ा जिले की बेटियों नूपुर ठाकुर, छाया नाग और नेहल ठाकुर ने राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इन होनहार खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

Gold Medal: प्रदेश का गौरव बढ़ा

राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का गौरव बढ़ा सकें। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के खैराताबाद में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चौंपियनशिप में दंतेवाड़ा जिले की तीन बेटियों ने स्वर्ण पदक जीतकर खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।
यह भी पढ़ें

Gold Medal: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी पूजा ने जीता स्वर्ण पदक, एक सप्ताह में 4 अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर भारतीय खेल जगत में रचा इतिहास

तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 8 राज्यों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 14 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए। इनमें दंतेवाड़ा जिले की नूपुर ठाकुर, छाया नाग और नेहल ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि नूपुर ठाकुर पूर्व में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय चौंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद तीनों खिलाड़ियों ने आज जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर दुदावत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दंतेवाड़ा की बेटियाँ आज पूरे राज्य के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को हरसंभव प्रोत्साहन और सहायता उपलब्ध कराता रहेगा।

Hindi News / Dantewada / Gold Medal: खेलों में दंतेवाड़ा की बेटियों की धमक, राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग में गोल्ड पर जमाया कब्जा, रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो