भारत की इंग्लैंड पर 3-2 की महिला टी-20 सीरीज जीत में छह विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अरुंधति रेड्डी ने भी बॉलिंग रैंकिंग में 4 स्थान की छलांग लगाई हैं और अब वह 39वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत की अरुंधति रेड्डी 26 पायदान की छलांग लगाते हुए 80वें नंबर पर काबिज हो गई हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग में उछाल आया है। भारत के खिलाफ महिला टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन कर 23 रन पर 3 विकेट चटकाने वाली चार्ली डीन ने भी लंबी छलांग लगाई है। चार्ली डीन अब आठ स्थानों की छलांग लगाकर नशरा संधू और जॉर्जिया वेयरहैम के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं
इंग्लैंड की लिन्सी स्मिथ महिला टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में 9 स्थान की छलांग लगाते हुए 38वें नंबर पर काबिज हो गई हैं, जबकि पेसर इस्सी वोंग 7 स्थान की छलांग के साथ 50वें नंबर पर काबिज हो गई हैं। एमिली अर्लोट 15 स्थान की छलांग के साथ 67वें नंबर पर काबिज हो गई हैं।
भारत के खिलाफ हालिया समाप्त पांच मैचों की महिला टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 151 रन की पारी खेलने वाली सोफिया डंकले ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट 19 स्थान की छलांग लगाते हुए 45वें नंबर पर काबिज हो गई हैं।