Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ खुलवाएं खाता, मिलेगा 2.70 लाख का गारंटीड ब्याज, समझें कैलकुलेशन
Post Office 5 year FD: डाकघर की एफडी स्कीम में आप अपनी वाइफ के साथ जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में सबसे अधिक ब्याज दर मिल रही है।
पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। (PC: Pixabay)
Post Office FD Scheme: भारतीय डाक अपने ग्राहकों को कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम्स ऑफर करता है। ये स्कीम्स सरकार समर्थित होती हैं। इसलिए इन योजनाओं में जोखिम नहीं होता है। भारत सरकार हर तीन महीने में इन योजनाओं पर ब्याज दर तय करती है। आप अगर विवाहित हैं, तो अपनी वाइफ के साथ मिलकर कुछ पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। कपल के एक साथ निवेश करने से निवेश में अनुशासित रहने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही दोनों मिलकर एक बड़ी रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं।
भारतीय डाक की टाइम डिपॉजिट अकाउंट यानी टीडी को आम भाषा में एफडी के नाम से भी जाना जाता है। पोस्ट ऑफिस 4 तरह की एफडी ऑफर करता है। ये हैं- 1 साल की एफडी, 2 साल की एफडी, 3 साल की एफडी और 5 साल की एफडी। पोस्ट ऑफिस की एफडी में न्यूनतम 1000 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।
कितना मिलता है ब्याज?
पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी में 6.9 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। 2 साल की एफडी में 7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। 3 साल की एफडी में 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रही है और 5 साल की एफडी में सबसे अधिक 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। अगर ग्राहक चाहे, तो ब्याज सालाना रूप से ग्राहक के पोस्ट ऑफिस अकाउंट या बैंक खाते में जमा हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में किया गया निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स फ्री रहता है।
एफडी
ब्याज दर
1 साल की एफडी
6.9%
2 साल की एफडी
7%
3 साल की एफडी
7.1%
5 साल की एफडी
7.5%
6 लाख के निवेश पर मिलेगा 2.70 लाख का ब्याज
पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में सबसे ज्यादा 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस एफडी में निवेश पर आपको टैक्स छूट भी मिलेगी। पति-पत्नी दोनों कामकाजी हैं, तो अपनी-अपनी बचत के 3-3 लाख रुपये मिलाकर 6 लाख रुपये इस एफडी में डाल सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो 5 साल बाद आपको कुल 8,69,969 रुपये मिलेंगे। इस तरह आपको 5 साल में 2,69,969 रुपये ब्याज मिलेगा।
Hindi News / Business / Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ खुलवाएं खाता, मिलेगा 2.70 लाख का गारंटीड ब्याज, समझें कैलकुलेशन