scriptMultibagger Stocks: सिर्फ 7 दिन में इस शेयर ने दिया 46% रिटर्न, 2 महीने में किया पैसा डबल, Adani Group की है कंपनी पर नजर | Multibagger Stocks Jaiprakash Power Ventures doubled investers money in 2 months | Patrika News
कारोबार

Multibagger Stocks: सिर्फ 7 दिन में इस शेयर ने दिया 46% रिटर्न, 2 महीने में किया पैसा डबल, Adani Group की है कंपनी पर नजर

Jaiprakash Power Share: जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर ने पिछले 2 महीने में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 7 मई के बाद से यह शेयर 117% रिटर्न दे चुका है।

भारतJul 15, 2025 / 01:40 pm

Pawan Jayaswal

Jaiprakash Power Share

जयप्रकाश पावर के शेयर ने पिछले 2 महीने में निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है। (PC: Pixabay)

Jaiprakash Power Ventures के शेयर में पिछले कुछ दिनों से भारी तेजी देखने को मिल रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप, जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की रेस में सबसे आगे है। इस खबर के बाद से शेयर में भारी खरीदारी देखी जा रही है। जयप्रकाश एसोसिएट्स की जयप्रकाश पावर वेंचर्स में 24 फीसदी हिस्सेदारी है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स का शेयर पिछले 7 सेशंस में 46 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

2 महीने में कर दिया पैसा डबल

पिछले 7 ट्रेडिंग सत्रों में जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने 46 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। यानी 7 सेशन पहले आप इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाते, तो अब आपका निवेश 1.46 लाख रुपये का हो जाता। 7 सेशन पहले इस शेयर की कीमत 18.67 रुपये थी, जो आज 27.30 रुपये पर पहुंच गई है। इससे पहले 7 मई 2025 को इस शेयर ने 12.52 रुपये का 52 वीक लो लेवल दर्ज किया था। इसके बाद से यह शेयर 117.5 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 15 मई को इस शेयर का भाव 14.62 रुपये था। अब 15 जुलाई को भाव 27.30 रुपये पर पहुंच गया है। यानी सिर्फ 2 महीने में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा करीब-करीब दोगुना कर दिया है।

दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही जयप्रकाश एसोसिएट्स

जयप्रकाश एसोसिएट्स का कारोबार रियल एस्टेट, सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी और इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में है। एनसीएलटी ने इस फर्म को कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) में डाला हुआ है। JAL द्वारा 57,185 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के बाद इसे दिवालिया प्रक्रिया में डाल दिया गया था।

अडानी ग्रुप है खरीदने की रेस में टॉप पर

जून के आखिर में 5 कंपनियों ने जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए रुचि दिखाई थी। इन कंपनियों में अरबपति गौतम अडानी ग्रुप की अडानी एंटरप्राइजेज सबसे आगे है। इसके अलावा, वेदांता, डालमिया भारत सीमेंट और सुरक्षा ग्रुप ने भी जेएएल को खरीदने में रुचि दिखाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी ग्रुप अकेला ऐसा बोलीदाता है, जिसने अन-कंडीशनल ऑफर सबमिट किया है। अडानी एंटरप्राइजेज ने दिवालिया समाधान प्रक्रिया के तहत 12,600 करोड़ रुपये की डील का प्रपोजल रखा है।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सूचना मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

Hindi News / Business / Multibagger Stocks: सिर्फ 7 दिन में इस शेयर ने दिया 46% रिटर्न, 2 महीने में किया पैसा डबल, Adani Group की है कंपनी पर नजर

ट्रेंडिंग वीडियो