Patrika Harit Pradesh: न्यू अरपा रिवर-व्यू में मॉर्निंग ग्रुप का योगदान
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों आर.एस. यादव, लोकेश, शरद, लक्ष्मण यादव ने न्यू अरपा रिव्यू कॉरिडोर में पीपल व बरगद के पौधे लगाए। हरित प्रदेश अभियान के तहत उन्होंने पौधों की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प भी लिया।
बच्चों ने वन महोत्सव में दिया ‘हर त्योहार एक पेड़ उपहार’ का संदेश
ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल बहतराई में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साप्ताहिक वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने पोस्टर व बैनर के माध्यम से वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण जैसी ज्वलंत समस्याओं के प्रति लोगों में जागरुकता का आह्वान किया।
Patrika Harit Pradesh: जबड़ापारा में मंजूषा ने किया पौधरोपण
मंजूषा पाटनवार ने जबड़ापारा क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत पहल दिखाई। उन्होंने स्थानीय लोगों को भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।

जबड़ापारा में मंजूषा ने किया पौधरोपण
मंजूषा पाटनवार ने जबड़ापारा क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत पहल दिखाई। उन्होंने स्थानीय लोगों को भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।
तुरका-सेंदरी हरिहर ऑक्सीजोन में सेवा संकल्प के साथ किया गया पौधरोपण
श्रावण मास के पर हरिहर ऑक्सीजोन, तुरका से सेंदरी पुल के बीच अरपा नदी तट पर बांस, पीपल, बेल, बरगद, नीम, कदंब, गुलमोहर सहित औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर संजय दुबे व प्रो. हर्ष पांडेय मुख्य अतिथि रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना की सहभागिता में हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधरोपण हुआ, जिसमें डॉ. एस.के. शर्मा, डॉ. अलका यादव, मांडवी नामदेव, आहार विशेषज्ञ शशि किरण साहू उपस्थित रहे।
राजकमल ने पौधा लगाकर मनाया जन्मदिन केक काटकर वरिष्ठजनों से लिया आशीर्वाद
भाजपा के किसान मोर्चा मंडल महामंत्री राजकमल साहू ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर एक पौधा मां के नाम पर लगाया। जन्मोत्सव के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कौशिक, भाजपा नेता विशाल विक्की सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, अनिल पप्पू शर्मा, राजाराम साहू, विधायक प्रतिनिधि सूरज मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रवि मेहर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि देवी लाल साहू की उपस्थिति में उन्होंने केक काटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।Patrika Harit Pradesh: पौधरोपण की तस्वीर शेयर करें
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com