scriptPWD सब इंजीनियर हाईटेक नकल कांड: व्यापमं की परीक्षा में कैसे पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस? 16 जुलाई तक पुलिस रिमांड में युवतियां | How did an electronic device reach the PWD sub engineer examination? | Patrika News
बिलासपुर

PWD सब इंजीनियर हाईटेक नकल कांड: व्यापमं की परीक्षा में कैसे पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस? 16 जुलाई तक पुलिस रिमांड में युवतियां

PWD Sub Engineer High-Tech Cheating Case: पीडब्ल्यूडी विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में सरकंडा स्थित आत्मानंद स्कूल में एक महिला अभ्यर्थी हाईटेक तरीके से नकल करते हुए पकड़ी गई है।

बिलासपुरJul 15, 2025 / 01:35 pm

Khyati Parihar

PWD सब इंजीनियर हाईटेक नकल कांड (फोटो सोर्स- पत्रिका)

PWD सब इंजीनियर हाईटेक नकल कांड (फोटो सोर्स- पत्रिका)

PWD Sub Engineer High-Tech Cheating Case: पीडब्ल्यूडी विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में सरकंडा स्थित आत्मानंद स्कूल में एक महिला अभ्यर्थी हाईटेक तरीके से नकल करते हुए पकड़ी गई है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में व्यापम द्वारा आयोजित एग्जाम में सुरक्षा व्यवस्था और जांच प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। व्यापम द्वारा प्रत्येक परीक्षा में केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन इस प्रकरण ने इन दावों की पोल खोल दी।
दरअसल 13 जुलाई को आयोजित परीक्षा में जशपुर निवासी अनुसूर्या नाम की महिला अभ्यर्थी इनरगारमेंट्स में कैमरा और ईयरपीस छुपाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गई। जबकि दूसरी ओर उसकी बहन अनुराधा, स्कूल से कुछ ही दूरी पर खड़े एक ऑटो में बैठी वॉकी-टॉकी और माइक सिस्टम से उत्तर भेज रही थी। पूरे ऑपरेशन को इतने पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया कि बिना शक के नकल प्रक्रिया पूरी हो जाती, अगर एनएसयूआई के कार्यकर्ता सतर्क न होते।

PWD Sub Engineer High-Tech Cheating Case: कलेक्टोरेट का घेराव, परीक्षा रद्द करने की मांग

सोमवार को इस मामले में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया, साथ ही इस पूरे प्रकरण पर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच करने और परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकंडा पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है।

उम्मीदवारों के लिए इस तरह के चस्पा थे नियम

परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व ही परीक्षा स्थल में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।
शांति और अनुशासन, धूम्रपान, चाय या अन्य पेय पदार्थों का सेवन प्रतिबंधित है।
मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बैग, माचिस, सिगरेट लाना वर्जित है।
केवल ई-प्रवेश पत्र, पेन, पेंसिल, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो लाने की अनुमति।
मोबाइल, नोट्स या किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नियम तोड़ने पर उम्मीदवारी रद्द, एफआईआर या पुलिस शिकायत शामिल हो सकती है।
परीक्षा के अंतिम 30 मिनट में शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी।
शौचालय जाते समय कोई भी परीक्षा-संबंधी सामग्री साथ न ले जाएं।
आवंटित समय से पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा समाप्त होने पर अपनी सीट पर बैठे रहें जब तक उत्तर पुस्तिका जमा न हो जाए।
उत्तर पुस्तिका या उसके किसी भाग को फाड़ना या चुराना दंडनीय अपराध है।
समय समाप्ति के बाद कोई उत्तर न लिखा जाए।

इन सवालों का जवाब ढूंढ रही पुलिस

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि नीट जैसी परीक्षाओं में जहां परीक्षार्थियों को कान की बाली और जूते तक उतारने पर मजबूर किया जाता है, वहीं व्यापम की इस परीक्षा में अनु सूर्या जैसे परीक्षार्थी कैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर कक्ष में प्रवेश कर गई? क्या प्रवेश से पहले उसकी जांच नहीं हुई? या फिर जांच प्रक्रिया सिर्फ दिखावे के लिए की गई? कहीं परीक्षा केंद्र का कोई इस नकल में शामिल तो नहीं?

अफसर बोले – जांच जारी है

परीक्षा केंद्र के अंदर आखिर अभ्यर्थी कैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर गई, इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। जांच में सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। दोनों युवतियों पर नियमानुसार एफआईआर दर्ज की गई है। – संजय अग्रवाल, कलेक्टर

दोनों युवतियां 16 तक पुलिस रिमांड पर

दोनों युवतियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले की वृहद जांच और सभी पहलुओं की जानकारी जुटाने के लिए न्यायालय के समक्ष रिमांड की मांग की गई। 16 जुलाई तक दोनों को पुलिस रिमांड में रखने की अनुमति मिली है। दोनों युवतियां सरकंडा थाने में हैं, जहां उनसे मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है। – निलेश पांडे, टीआई, सरकंडा थाना

Hindi News / Bilaspur / PWD सब इंजीनियर हाईटेक नकल कांड: व्यापमं की परीक्षा में कैसे पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस? 16 जुलाई तक पुलिस रिमांड में युवतियां

ट्रेंडिंग वीडियो