कार्रवाई के दौरान टीम को “राधिका स्वीट सुपारी” नाम की पैक्ड सुपारी की 19 बोरियां मिलीं, जिनकी वैधता खत्म हो चुकी थी। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 3 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है।
मौके पर मौजूद खाद्य कारोबारी युगांश बिसारिया, पुत्र युगदीप बिसारिया निवासी शिव गार्डन कॉलोनी डोहरा रोड से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि कारोबारी के पास न तो वैध खाद्य लाइसेंस था और न ही एक्सपायर्ड माल के निस्तारण का कोई रिकॉर्ड। टीम ने एक्सपायर्ड सुपारी का नमूना जब्त करते हुए शेष माल को सील कर दिया और कोर्ट में वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य) अपूर्व श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, अनिल प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह, इंद्रजीत सिंह और राज्य व्यापार कर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सहायक आयुक्त (खाद्य) अपूर्व श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।