इज्जतनगर क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला की लहूलुहान लाश कमरे में पड़ी मिली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय दीपा के रूप में हुई, जो नगर निगम में सफाईकर्मी थी। दीपा का गला धारदार ब्लेड से रेतकर हत्या की गई है। मौके पर पति राजीव नहीं मिला, जिससे संदेह की सुई उसी पर टिक गई है।
बरेली•Jul 15, 2025 / 02:21 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में महिला सफाईकर्मी की गला रेतकर हत्या, पति पर शक, हुआ घर से फरार, जाने मामला