पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर की पहचान नईम अली पुत्र हाजी अकबर अली निवासी जोगी नवादा, थाना बारादरी बरेली के रूप में हुई है।
100 फुटा बाग के पास से किया गिरफ्तार
शुक्रवार को यूनिवर्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती नाबालिग लड़की अकेली थी। इसी दौरान वहां कार्यरत डॉक्टर नईम अली ने अपनी मर्यादा लांघते हुए उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। जब लड़की ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी तो उसने फौरन थाना इज्जतनगर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को आरोपी की तलाश में लगाया गया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर आरोपी डॉक्टर को डेलापीर के पास 100 फुटा बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला गुनाह
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नईम अली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि घटना के दिन वह अस्पताल में ड्यूटी पर था। पीड़िता आईसीयू में भर्ती थी और जब वह अकेली मिली तो उस पर नियत डगमगा गई और उसने गलत हरकत कर डाली। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में ये शामिल
इस कार्रवाई में इज्जतनगर के प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक मुनेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल चन्द्रहास और कांस्टेबल सौरव कुमार शामिल रहे।