विहारमान नगला इलाके में वर्षों से कब्जे में पड़ी सीलिंग की बहुमूल्य जमीन को आखिरकार प्रशासन ने मुक्त करा लिया है। बीडीए और तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को अतिक्रमण हटाकर लगभग 759.41 वर्ग मीटर जमीन पर फिर से सरकारी कब्जा स्थापित किया गया। इस जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
बरेली•Jul 15, 2025 / 09:55 pm•
Avanish Pandey
अवैध निर्माण तोड़ता बीडीए का बुलडोजर (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में बीडीए की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की सीलिंग जमीन से अतिक्रमण हटाकर वापस लिया कब्जा, जाने