scriptयूपी के इस जिले में बीडीए की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की सीलिंग जमीन से अतिक्रमण हटाकर वापस लिया कब्जा, जाने | Patrika News
बरेली

यूपी के इस जिले में बीडीए की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की सीलिंग जमीन से अतिक्रमण हटाकर वापस लिया कब्जा, जाने

विहारमान नगला इलाके में वर्षों से कब्जे में पड़ी सीलिंग की बहुमूल्य जमीन को आखिरकार प्रशासन ने मुक्त करा लिया है। बीडीए और तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को अतिक्रमण हटाकर लगभग 759.41 वर्ग मीटर जमीन पर फिर से सरकारी कब्जा स्थापित किया गया। इस जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

बरेलीJul 15, 2025 / 09:55 pm

Avanish Pandey

अवैध निर्माण तोड़ता बीडीए का बुलडोजर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। विहारमान नगला इलाके में वर्षों से कब्जे में पड़ी सीलिंग की बहुमूल्य जमीन को आखिरकार प्रशासन ने मुक्त करा लिया है। बीडीए और तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को अतिक्रमण हटाकर लगभग 759.41 वर्ग मीटर जमीन पर फिर से सरकारी कब्जा स्थापित किया गया। इस जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गाटा संख्या 479 के अंतर्गत कुल 1540 वर्ग मीटर जमीन में से 759.41 वर्ग मीटर भूमि सीलिंग के तहत अधिशेष घोषित कर बरेली विकास प्राधिकरण को स्थानांतरित की गई थी। लेकिन लंबे समय से इस हिस्से पर एक स्थानीय व्यक्ति अखिल अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था।
पिछले कुछ दिनों से बीडीए और तहसील की टीम इस भूमि पर संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर रही थी। मंगलवार को सर्वे पूरा होने के बाद नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व और बीडीए की टीम विहारमान नगला पहुंची और अतिक्रमण हटाकर जमीन को कब्जे में ले लिया।
बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई है और अब उक्त भूमि पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण या उपयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे अवैध कब्जाधारियों को सख्त संदेश गया है।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में बीडीए की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की सीलिंग जमीन से अतिक्रमण हटाकर वापस लिया कब्जा, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो