scriptबरेली में जहां होता है उर्स उसी मदरसे में बिहार के छात्र की मौत, पोस्टमार्टम में खुलेगा राज, जांच में जुटी पुलिस | A student from Bihar died in the same madrasa where Urs is held in Bareilly, the secret will be revealed in the post-mortem, police engaged in investigation | Patrika News
बरेली

बरेली में जहां होता है उर्स उसी मदरसे में बिहार के छात्र की मौत, पोस्टमार्टम में खुलेगा राज, जांच में जुटी पुलिस

सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर स्थित मदरसा जमीयतुर्रजा इस्लामिक स्टडीज सेंटर में मंगलवार को बिहार से पढ़ने आए 22 वर्षीय छात्र ने गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र अपने रिश्तेदार युवती से तय निकाह टूटने से मानसिक रूप से परेशान था। सूचना पर पहुंची सीबीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की, हालांकि मदरसा प्रबंधन और मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं।

बरेलीJul 15, 2025 / 02:30 pm

Avanish Pandey

मौके पर खड़ीं पुलिस की गाड़ियां और मृतक छात्र का फाइल फोटो। (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर स्थित मदरसा जमीयतुर्रजा इस्लामिक स्टडीज सेंटर में मंगलवार को बिहार से पढ़ने आए 22 वर्षीय छात्र ने गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र अपने रिश्तेदार युवती से तय निकाह टूटने से मानसिक रूप से परेशान था। सूचना पर पहुंची सीबीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की, हालांकि मदरसा प्रबंधन और मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान बिहार के जिला कटिहार निवासी मोहम्मद ओवैस के रूप में हुई है, जो मदरसे में आलमियत कोर्स का छात्र था और कमरा संख्या 87 में अकेले रह रहा था। मंगलवार सुबह सभी छात्र पढ़ाई के लिए क्लास में चले गए, लेकिन ओवैस नहीं पहुंचा। करीब 11 बजे जब छात्र इंटरवल में हॉस्टल लौटे तो देखा कि ओवैस का शव कमरे में गमछे के सहारे लटका हुआ है।
मदरसे की ओर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे की तलाशी ली। शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, मगर मदरसा प्रबंधन और मृतक के परिवारजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ओवैस का निकाह बिहार में ही एक रिश्तेदार युवती से तय हुआ था, लेकिन हाल ही में लड़की पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद से ही ओवैस अवसादग्रस्त रहने लगा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक तनाव में उसने आत्मघाती कदम उठाया।
मदरसा जमीयतुर्रजा को आला हजरत परिवार के सदस्य संचालित करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में जहां होता है उर्स उसी मदरसे में बिहार के छात्र की मौत, पोस्टमार्टम में खुलेगा राज, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो