Alto 2025 नया डिजाइन और कलर ऑप्शंस
2025 Suzuki Alto को एक फ्रेश लुक दिया गया है जिसमें फ्रंट ग्रिल को नए क्रोम गार्निश और ब्लैक क्रैडल-स्टाइल ट्रिम के साथ अपडेट किया गया है। इसके सेंटर में नया रडार मॉड्यूल दिया गया है जो अब सुरक्षा तकनीकों का अहम हिस्सा है। साथ ही लोअर ग्रिल को बड़ा किया गया है और फ्रंट व रियर बंपर को भी नए डिजाइन में पेश किया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बार Alto को नया मोनोटोन टेरेकोटा पिंक कलर दिया गया है। वहीं डुअल-टोन ऑप्शन में फीनिक्स रेड पर्ल और नॉकटर्न ब्लू पर्ल को ब्लैक रूफ के साथ व शिफॉन आइवरी और फॉगी ब्लू पर्ल को सॉफ्ट बेज रूफ के साथ पेश किया गया है।
सुरक्षा फीचर्स में हुआ बड़ा सुधार
Alto में अब Dual Sensor Brake Support II सिस्टम दिया गया है जो रडार के जरिए काम करता है। इस सिस्टम के तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। सभी वेरिएंट्स में अब कुछ मेन सेफ्टी फीचर्स जैसे -लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, फॉरवर्ड और रिवर्स लो-स्पीड ब्रेक सपोर्ट, वाहन डिपार्चर अलर्ट और पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इसके साथ ही कार में अब ऑप्शनल 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसमें सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स सपोर्ट भी शामिल है। हालांकि इंटीरियर डिजाइन और लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें:
Mahindra Scorpio N में जल्द मिलेंगे ये 2 बड़े फीचर्स, आ रहा है नया टॉप वेरिएंट, 4 अन्य कारें भी लाइन में… Alto 2025 इंजन विकल्प और ड्राइविंग परफॉर्मेंस
नई Alto में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला विकल्प 658cc का 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 46bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा विकल्प 658cc का माइल्ड हाइब्रिड इंजन है जिसमें WA04C इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी का संयोजन मिलता है। यह इंजन 48bhp की पावर और 58Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस हैं और इन्हें FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) ऑप्शन के साथ लाया गया है।
वेरिएंट्स और कीमत
जापान में 2025 Alto को चार वेरिएंट्स A, L, Hybrid S और Hybrid X में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमतें 11.42 लाख येन (लगभग 6,77,425 रुपये) से शुरू होकर 16.39 लाख येन (लगभग 9,72,242 रुपये) तक जाती है।
भारत में अपडेटेड मॉडल कब आएगा?
भारत स्पेक ऑल्टो के अपडेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही भारतीय वर्जन की घोषणा भी की जा सकती है।