Tesla Model Y Price and Variants
टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर Model Y को भारत में लिस्ट कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। यह इलेक्ट्रिक SUV दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, Rear Wheel Drive (RWD) और Long Range है। बुकिंग फिलहाल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है। मुंबई में RWD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 61.07 लाख रुपये तक पहुंच रही है, जिसमें 2.92 लाख रुपये जीएसटी भी शामिल है। लॉन्ग रेंज वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 69.15 लाख रुपये है, जिसमें 3.30 लाख रुपये जीएसटी जोड़ा गया है। फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सुविधा के लिए 6 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
Tesla: बैटरी, परफॉर्मेंस और रेंज
Model Y के रियर व्हील ड्राइव वर्जन में दो बैटरी विकल्प मिलते हैं, 60 kWh और 75 kWh। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 295 हॉर्सपावर तक की ऊर्जा उत्पन्न करती है। 60 kWh बैटरी के साथ कार की रेंज लगभग 500 किमी (WLTP प्रमाणित) है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन एक बार चार्ज करने पर 622 किमी की दूरी तय कर सकता है। कंपनी का दावा है कि RWD मॉडल 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन को यह करने में 5.6 सेकंड लगते हैं।चार्जिंग और फीचर्स
Tesla Model Y की बैटरी सुपरचार्जर से सिर्फ 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि वह 238 से 267 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।इसके साथ ही कई फीचर्स इस कार के हैं। जो निचे दिए गए हैं।15.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
पीछे के यात्रियों के लिए 8 इंच की स्क्रीन
पावर एडजेस्टेबल सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम
डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
फिक्स्ड ग्लास रूफ
19 इंच के क्रॉसफ्लो व्हील्स
पावर रियर लिफ्टगेट
टेस्ला Model Y सात अलग-अलग रंगों और दो इंटीरियर मॉडल में उपलब्ध होगी।
