मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पहले बजट भाषण में इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए होगी। इसका मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिले जो इसके लिए वास्तव में पात्र हैं।
क्या है Saheli Smart Card?
Saheli Smart Card एक नया स्मार्ट कार्ड सिस्टम है जिसे दिल्ली सरकार 15 अगस्त तक लागू करने जा रही है। इसके जरिए महिलाएं दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना टिकट सफर कर सकेंगी। इस कार्ड की मदद से अब बार-बार पिंक टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। कार्ड को बस में टैप करते ही यात्रा दर्ज हो जाएगी और पैसा नहीं कटेगा।
कौन होगा पात्र?
महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति जो दिल्ली के निवासी हों। उम्र कम से कम 12 साल। वैध निवास प्रमाण पत्र (जैसे आधार, वोटर ID, राशन कार्ड आदि) दो प्रकार के होंगे कार्ड
नॉन-केवाईसी Saheli Smart Card: एक सामान्य स्मार्ट कार्ड होगा जिसे महिलाओं को फास्ट प्रोसेसिंग के साथ आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे प्राप्त करने के लिए केवल दिल्ली का वैध निवास प्रमाण दिखाना होगा, किसी जटिल प्रक्रिया की जरूरत नहीं है। यह कार्ड मेट्रो और बस दोनों में उपयोग किया जा सकेगा। हालांकि, बस में यात्रा करते समय कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा लेकिन मेट्रो में सफर करने पर सामान्य किराया देना होगा। केवाईसी-वेरिफाइड Saheli Smart Card: एक पर्सनलाइज्ड कार्ड होगा जिसमें कार्डधारक का नाम और फोटो अंकित रहेगा। यह कार्ड बैंकों से पूरी केवाईसी प्रक्रिया के बाद जारी किया जाएगा। इस कार्ड में ‘टॉप-अप’ की सुविधा होगी यानी इसे जरूरत के अनुसार रिचार्ज किया जा सकता है। यह पूरी तरह से संपर्करहित (Contactless) होगा और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा जिससे इसे देशभर में मान्यता प्राप्त ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में भी उपयोग किया जा सकेगा।
कार्ड कैसे और कहां मिलेगा?
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) एक विशेष पोर्टल लॉन्च करेगा। मेट्रो स्टेशन से कार्ड वितरण: नॉन-केवाईसी कार्ड मेट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध होगा। बैंक से वितरण: केवाईसी कार्ड बैंक से जारी किए जाएंगे, पोर्टल से रजिस्ट्रेशन लिंक साझा किया जाएगा।
सरकार का उद्देश्य क्या है?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने लाभ की योजनाओं को वोटबैंक की राजनीति का जरिया बना दिया था जिससे गैर-पात्र लोग भी लाभ उठाते थे। Saheli Smart Card के जरिए केवल दिल्ली की निवासी महिलाएं ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगी जिससे पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित की जा सकेगी।