VIDEO: नल्देश्वर धार्मिक स्थल पर कुंड में डूबने से युवक की मौत
जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नल्देश्वर में मंगलवार को एक दु:खद हादसे में 23 वर्षीय युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देव शर्मा पुत्र पंकज शर्मा निवासी अलवर के रूप में हुई है।
जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नल्देश्वर में मंगलवार को एक दु:खद हादसे में 23 वर्षीय युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देव शर्मा पुत्र पंकज शर्मा निवासी अलवर के रूप में हुई है। वह अपने एक साथी के साथ नल्देश्वर मंदिर दर्शन के लिए गया था।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव को लाते हुए जानकारी के अनुसार, नहाने के दौरान देव शर्मा गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सूचना अकबरपुर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
चूंकि नल्देश्वर धार्मिक स्थल पहाड़ी इलाके में स्थित है, ऐसे में शव को पानी से बाहर निकालने के बाद रोड तक लाने में काफी कठिनाई हुई। एसडीआरएफ टीम और पुलिस जवानों को पथरीले और फिसलन भरे रास्तों से शव को नीचे लाना पड़ा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय भेजा गया।
इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में शोक और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, चेतावनी बोर्ड और लाइफगार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं टाली जा सकें। गौरतलब है कि नल्देश्वर मंदिर अलवर जिले का एक प्रमुख धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थल है, जहां सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और स्नान के लिए पहुंचते हैं।
Hindi News / Alwar / VIDEO: नल्देश्वर धार्मिक स्थल पर कुंड में डूबने से युवक की मौत