scriptकटर से हमला कर बाइक और मोबाइल छीनने वाले गिरफ्तार | Those who attacked with a cutter and snatched bike and mobile were arrested | Patrika News
सागर

कटर से हमला कर बाइक और मोबाइल छीनने वाले गिरफ्तार

मोतीनगर पुलिस ने बाइक सवार के साथ मारपीट और लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नाबालिग हैं। इनसे लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है।

सागरJul 15, 2025 / 05:01 pm

Rizwan ansari

मोतीनगर पुलिस ने बाइक सवार के साथ मारपीट और लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नाबालिग हैं। इनसे लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार केसली निवासी रूपेश पुत्र नंदराम कोरी उम्र 24 साल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने बताया थाकि 11 जुलाई की रात 1 बजे वह दोस्त के साथ खाना लेने पुराना बस स्टैंड सागर गया था। लौटते समय दोस्त के कहने पर उसने दो अज्ञात युवकों को राहतगढ़ बस स्टैंड तक छोडऩे के लिए बाइक पर बैठाया। रास्ते में नरयावली नाका पानी टंकी के पास दोनों अज्ञात युवकों ने बाइक रुकवाकर उस पर धारदार औजार कटर से हमला कर घायल कर दिया। उसकी बाइक व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे 2 संदिग्ध, कबूला अपराध

शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज जांचे गए। इसमें दो संदिग्ध आरोपियों की पहचान की गई। मुखबिरों के जरिए उनको पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक जब्त की गई। आरोपी नाबालिग होने पर उन्हें किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत किशोर न्याय बोर्ड सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Hindi News / Sagar / कटर से हमला कर बाइक और मोबाइल छीनने वाले गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो