छात्रा का अपहरण करने वाला महाराष्ट्र से गिरफ्तार
सानौधा थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार किया है।
सानौधा थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा को लिधौरा हाट निवासी 21 वर्षीय आरोपी शुभम पुत्र रमेश अहिरवार बहला-फुसला कर ले गया था। 8 जून को परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के बाद आरोपी की पहचान की गई और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम महाराष्ट्र के जिला जलगांव स्थित पचोर कस्बा पहुंची जहां टीम ने नाबालिग को दस्तयाब किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News / Sagar / छात्रा का अपहरण करने वाला महाराष्ट्र से गिरफ्तार