मिली जानकारी के अनुसार, मनसे नेता लक्ष्मण जाधव अपने कुछ दोस्तों के साथ रात तीन बजे के करीब अस्पताल पहुंचे, जहां उनके एक रिश्तेदार का इलाज आईसीयू (ICU) में चल रहा था। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने नियमों का हवाला देकर जाधव को बताया कि इतनी रात में एक बार में एक ही व्यक्ति को मिलने की अनुमति है, ताकि मरीजों को आराम करने में कोई परेशानी न हो। इस पर जाधव भड़क गए और दबंगई दिखाते हुए अपने साथ आये सभी लोगों को एक साथ आईसीयू में जाने देने की जिद करने लगे।
इसके बावजूद जब डॉक्टर ने मना किया, तो मनसे नेता ने आपा खो दिया और वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मेहकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जाधव के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इस घटना से हड़कंप मच गया है। चिकित्सा समुदाय ने इस घटना की तीव्र निंदा की है और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
ड्रग्स के साथ भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार
इस बीच, महाराष्ट्र के नागपुर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीत चुके संजय बुग्गेवार (29) को एमडी ड्रग्स (मेफेड्रोन) के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने रविवार सुबह नागपुर के गणेशपेठ बस टर्मिनस के पास से उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से 16.05 ग्राम मादक पदार्थ मेफेड्रोन बरामद किया। बताया जा रहा है कि संजय फिटनेस से जुड़े पोषण उत्पादों और सप्लीमेंट्स का कारोबार भी करता है। पुलिस के अनुसार, वह ड्रग तस्करों के संपर्क में आने के बाद नशे का आदी हो गया। संजय भाजपा के पूर्व पार्षद अजय बुग्गेवार का बेटा है। मामले की जांच जारी है।