scriptMau News: पुरानी रंजिश में शिक्षक ने छात्र को पीटा, मुकदमा दर्ज | Mau News: Teacher beats student due to old enmity, case registered | Patrika News
मऊ

Mau News: पुरानी रंजिश में शिक्षक ने छात्र को पीटा, मुकदमा दर्ज

घोसी कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर स्थित मदरसा उस्मानिया में एक शिक्षक द्वारा छात्र को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ शनिवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मऊJul 14, 2025 / 03:42 pm

Abhishek Singh

Mau news

Mau news

Mau news: घोसी कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर स्थित मदरसा उस्मानिया में एक शिक्षक द्वारा छात्र को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ शनिवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मदापुर समसपुर बैसवाड़ा निवासी मोहम्मद हासिम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका भतीजा अर्श खान 10 जुलाई की सुबह 9:30 बजे हाफिज-ए-कुरान की तालीम लेने कादीपुर स्थित मदरसा उस्मानिया गया था। वहां मौजूद शिक्षक सादिक खान उर्फ रोहुल, जो कि मदापुर समसपुर का ही निवासी है, ने किसी पुरानी रंजिश के चलते अर्श को पहले गालियां दीं और फिर रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। इस हमले में अर्श गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर छात्र के चाचा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित के चाचा की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mau / Mau News: पुरानी रंजिश में शिक्षक ने छात्र को पीटा, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो