scriptMau News: डायल 112 में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, मचा कोहराम | Patrika News
मऊ

Mau News: डायल 112 में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, मचा कोहराम

बुढ़ावे गांव में बुधवार को एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संजय कुमार (45) निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बिलरियागंज थाने में डायल 112 पर तैनात थे।

मऊJul 15, 2025 / 02:44 pm

Abhishek Singh

Mau

सिपाही ने किया आत्महत्या, Pc: पत्रिका

UP Police News: मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बुढ़ावे गांव में बुधवार को एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संजय कुमार (45) निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बिलरियागंज थाने में डायल 112 पर तैनात थे।

संबंधित खबरें

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संजय कुमार का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। संजय कुमार दो बेटियों और दो बेटों के पिता थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Mau / Mau News: डायल 112 में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो