scriptकब मिलेगी UP के किसानों को PM किसान योजना की 20वीं किस्त? इन 6 कामों को पूरा नहीं किया तो अटक जाएगा पैसा! | When will the farmers of UP get the 20th installment of PM Kisan Yojana? If these 6 tasks are not completed then the money will get stuck! | Patrika News
लखनऊ

कब मिलेगी UP के किसानों को PM किसान योजना की 20वीं किस्त? इन 6 कामों को पूरा नहीं किया तो अटक जाएगा पैसा!

उत्तर प्रदेश के PM किसान योजना के लाभार्थी किसानों का ये ही सवाल है कि कब तक योजना की 20वीं किस्त आएगी? वहीं योजना के लाभार्थियों को 6 कामों को करना बेहद जरूरी है नहीं तो उनका पैसा अटक सकता है.

लखनऊJul 15, 2025 / 12:38 pm

ओम शर्मा

PM Kisan Samman Nidhi

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जरूरी कदम (फोटो-पत्रिका)

PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार उत्तर प्रदेश के किसानों को भी है. फरवरी के आखिरी हफ्ते में योजना की 19वीं किस्त आई थी. अब किसानों के इंतजार की सीमा समाप्त होने लगी है. हालांकि योजाना के लाभार्थी किसानों को कुछ जरूरी औपचारिकताओं को 17 जुलाई 2025 तक पूरा कर लेना चाहिए नहीं तो उनका पैसा अटक सकता है.

कब मिलेगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त?

बता दें कि PM नरेंद्र मोदी आगामी बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस सप्ताह बिहार के दौरे पर रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो PM मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देशभर के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं.

कितना मिलेगा पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा?

पात्र किसानों के बैंक खाते में इस योजना के तहत किस्त के 2,000 रुपये सीधे ट्रांसफर होंगे. ऐसा अक्सर देखा गया है कि पीएम मोदी किसानों की किस्त किसी विशेष मौके या सार्वजनिक मंच पर जारी करते हैं. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार या कृषि मंत्रालय की ओर से किस्त की तारीख और आयोजन स्थल को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कयास लगाए जा रहें हैं कि बिहार चुनावी को देखते हुए इस हफ्ते योजना की अगली किस्त पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.

पात्र किसान कर लें 6 काम नहीं तो अटक सकता है पैसा!

योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसानों को 6 कामों को समय से पूरा कर लेना चाहिए नहीं तो किसानों को किस्त का लाभ समय पर नहीं मिल पाएगा. कृषि मंत्रालय की ओर से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि अगर किसान चाहते हैं कि उनको खाते में समय पर और बिना अड़चन 2000 रुपये ट्रांसफर हों पहले 6 जरूरी कामों को निपटा लें.
-ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें

-मोबाइल नंबर अपडेट करें

-आधार और बैंक खाता लिंक करें

-बैंक खाता विवरण की जांच करें

-भूमि रिकॉर्ड से जुड़ी समस्याएं हल करें

-लाभार्थी सूची में नाम जांचें

क्या है पीएम किसान योजना?

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल पीएम किसान योजना है. योजना के तहत पात्र किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये की 3 समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों ट्रांसफर की जाती है. फरवरी 2019 से ये योजना शुरू हुई. अब तक योजना के तहत किसानों को कुल 19 किस्तों में करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है.

Hindi News / Lucknow / कब मिलेगी UP के किसानों को PM किसान योजना की 20वीं किस्त? इन 6 कामों को पूरा नहीं किया तो अटक जाएगा पैसा!

ट्रेंडिंग वीडियो