UP Teacher Vacancy 2025: आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे और उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
UPPSC: बीएड धारक कर सकते हैं आवेदन
एलटी ग्रेड शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। हालांकि, फिलहाल विषयवार जरुरी योग्यता की जानकारी नहीं दी गई है। आयोग ने यह भी संकेत दिया है कि कुछ विषयों में योग्यता को लेकर छूट दी जा सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को 28 जुलाई को जारी होने वाले नोटिफिकेशन का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि उसके बाद ही डिटेल जानकारी सामने आ पाएगी।
आयु सीमा क्या होगी?
इन पदों के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच है। आयु की गणना के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से 1 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए। इस सीमा के बाहर जन्म लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे।
UP LT Teacher Vacancy 2025: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत कुल 7466 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 4860 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 2525 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा 81 पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित रखे गए हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या में बदलाव संभव है।यह भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में योग्य शिक्षकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए शुरू की जा रही है।