script50 साल पार कर चुके शिक्षकों की होगी स्क्रीनिंग, दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति | Compulsory retirement for basic education teachers in UP | Patrika News
लखीमपुर खेरी

50 साल पार कर चुके शिक्षकों की होगी स्क्रीनिंग, दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

स्क्रीनिंग में पाये अनफिट मिलने पर शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की दी सकती है…

लखीमपुर खेरीJul 27, 2018 / 07:39 am

नितिन श्रीवास्तव

Compulsory retirement for basic education teachers in UP

50 साल पार कर चुके शिक्षकों की होगी स्क्रीनिंग, दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

लखीमपुर खीरी. प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग में 50 साल से ऊपर की उम्र पार कर चुके शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर वह स्क्रीनिंग में अनफिट पाए गए तो उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा सकती है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं कि जुलाई तक सभी बीईओ अपने-अपने ब्लॉकों के ऐसे शिक्षकों की स्क्रीनिंग कराकर सूची बीएसए कार्यालय को प्रेषित करने को कहा गया है। स्क्रीनिंग में अनफिट मिले शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों की फाइनल लिस्ट एड़ी बेसिक की अध्यक्षता में गठित टीम करेगी।
50 पार शिक्षकों की होगी स्क्रीनिंग

50 साल की उम्र पार कर चुके सरकारी कर्मचारी की स्क्रीनिंग की तरह ही अब शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भी स्क्रीनिंग होगी। स्क्रीनिंग में पाये अनफिट मिलने पर शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की दी सकती है। सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश आने के बाद बीएसए बुध प्रिय सिंह ने इस बाबत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। साथ ही यह निर्देश भी जारी किये है। कि 30 जुलाई तक अपने-अपने ब्लॉक के सभी शिक्षकों की स्क्रीनिंग कर उनकी सूची तैयार करके बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराएं। ब्लॉक से आने वाली सूची के बाद स्क्रीनिंग में अनफिट मिले। शिक्षकों की फाइनल स्क्रीनिंग बीएसए कार्यालय में होगी।यहाँ स्क्रीनिंग के दौरान फिटनेस देखने के साथ ही सेवापुस्तिका भी देखी जाएगी। कि अब तक का कार्यकाल कैसा रहा। सरकारी कार्यालय में भी 50 की उम्र पार कर चुके कर्मचारियों की चल रही है।
एडी बेसिक अध्यक्ष, बीएसए सचिव

जिला स्तर पर जो स्क्रीनिंग कमेटी बनी है। उसमें अध्यक्ष एडी बेसिक होंगे। जबकि सचिव बीएसए होंगे। इसके अलावा इस कमेटी में बीईओ मुख्यालय और संबंधित ब्लॉकों के बीईओ सदस्यों होंगे। ब्लॉकों की सूची आने के बाद फाइनल स्क्रीनिंग यह कमेटी करेगी। और उसके बाद अनफिट मिलने वाले शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।
वही पूरे मामले में प्रभारी बीएसए अनुराग मिश्रा ने बताया कि सभी बीईओ से 30 जुलाई तक अपने ब्लॉक के शिक्षकों की स्क्रीनिंग करा कर सूची देने को कहा गया है। इस बावत बीएसए ने सभी बीईओ को आदेश दिए हैं। जिस स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / 50 साल पार कर चुके शिक्षकों की होगी स्क्रीनिंग, दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो